Loading election data...

Bihar Weather: सर्द हवाओं के कारण कोल्ड आइलैंड में तब्दील हुआ बिहार, तीन दिनों के बाद इन जिलों में मिलेगी राहत

‍Bihar Weather: पश्चिमी भारत विशेषकर राजस्थान की ओर से आ रही सर्द हवाओं ने बिहार विशेषकर दक्षिणी बिहार को कोल्ड आइलैंड में तब्दील कर दिया. आइएमडी की सेटेलाइट रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण बिहार में कोहरा सामान्य से छह किलोमीटर ऊंचाई तक देखा गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2023 6:20 AM

‍Bihar Weather: पश्चिमी भारत विशेषकर राजस्थान की ओर से आ रही सर्द हवाओं ने बिहार विशेषकर दक्षिणी बिहार को कोल्ड आइलैंड में तब्दील कर दिया. आइएमडी की सेटेलाइट रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण बिहार में कोहरा सामान्य से छह किलोमीटर ऊंचाई तक देखा गया. दक्षिण की पहाड़ियों से लेकर गंगा घाटी के दक्षिणी किनारे तक समूचा क्षेत्र कोहरे में डूबा रहा. यही वजह है कि इस पूरे इलाके में सूरज के दर्शन दोपहर बाद ही हुए. यूं तो सर्द हवाओं के चलते पूरे बिहार में रात का पारा गिरा लेकिन दक्षिण बिहार में तीन से पांच डिग्री की तक की गिरावट दर्ज की गयी. दिन के तापमान में पटना और एक दो अन्य जगहों को छोड़ दें तो पूरे बिहार में सभी जिलों में इजाफा हुआ. राहत की बात यह है कि 12 तारीख से रात और दिन के तापमान में इजाफा होने के आसार हैं. इससे ठंड में राहत मिलेगी.

यातायात संबंधी विशेष अलर्ट भी जारी

आइएमडी ने रेल यातायात संबंधी विशेष अलर्ट भी जारी किया है. चेतावनी दी गयी है कि बिहार के मैदानी व खुले इलाकों में सतह का तापमान सामान्य से पांच डिग्री तक गिर सकता है. इससे रेल की पटरियों में दरारें पड़ने की आशंका है. आइएमडी ने इस संदर्भ में रेलवे को अलर्ट किया है. दक्षिण बिहार में रात के पारे में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी. वहीं उत्तरी बिहार में रात के तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गयी. पछुआ की गिरफ्त में पटना और उसके आसपास के इलाके रहे. यहां रात का तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे 6.2 और दिन के तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट हुई. यहां का उच्चतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री नीचे 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन के तापमान में इस सीजन में यह सबसे बड़ी गिरावट है. फिलहाल पूरे बिहार में पटना, गया और भागलपुर में जबरदस्त शीत लहर दर्ज हुई. वहीं पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, फॉर्बिसगंज, छपरा और मोतिहारी में सीवियर कोल्ड डे दर्ज हुआ.

यहां तापमान सबसे कम

जगह — न्यूनतम तापमान

शेखपुरा- 5

औरंगाबाद- 5

फॉर्बिसगंज- 5

सबौर- 5

नवादा- 4.9

मोतिहारी- 4.8

बांका- 4.2

पूसा- 4.7

गया- 3.7

Next Article

Exit mobile version