Bihar Weather Update: 6 अक्टूबर तक बारिश को लेकर अलर्ट, इन जिलों में वज्रपात को लेकर IMD पटना का चेतावनी
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का केंद्र बन रहा है. यह उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ने का पूर्वानुमान है. इसकी वजह से बिहार के विशेषकर पूर्वी-दक्षिणी बिहार के कुछ हिस्सों में 3-5 अक्तूबर को हल्की बारिश होने के आसार हैं.
बिहार से भी अब मॉनसून करंट पीछे हटने लगा है. छह अक्तूबर के बाद बिहार से मॉनसून वापसी के शुरू होने की पूरी संभावना है. उम्मीद है कि दीपावली -छठ पर्व के बीच बिहार में गुलाबी ठंड शुरू हो जायेगी. मॉनसून इस बार समय पर आया और विदाई भी निर्धारित समय पर होने का पूर्वानुमान है. चूंकि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का केंद्र बनने से कुछ बारिश पूर्वी-दक्षिणी और तराई क्षेत्र में संभावित है. इसलिए मॉनसून विदाई की औपचारिक तिथि अभी घोषित नहीं की गयी है.
वहीं, सामान्य तौर पर बिहार से मॉनसून की विदायी पांच अक्तूबर से मानी जाती है. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार में छह अक्तूबर से हवा में नमी की मात्रा कम हो जाने का पूर्वानुमान है. इसकी रात के तापमान में कुछ ठंडक महसूस होने लगेगी. फिलहाल पिछले दो-तीन सालों की तुलना में मॉनसून पहले जाने वाला है.