बिहार में आज से अगले तीन दिन तक अच्छी बारिश होने के आसार हैं. उत्तरी बिहार के अधिकतर इलाकों में भारी और दक्षिणी बिहार में सामान्य से मध्यम बारिश की संभावना है. हालांकि आइएमडी विज्ञानियों का कहना है कि समान रूप से पूरे प्रदेश में जबर्दस्त ठनका गिरने की आशंका है. इसको लेकर लोगों को सलाह दी गयी है कि वह बारिश के समय पूरी तरह सतर्क रहे.
आइएमडी पटना के मुताबिक हिमालय के तलहटी वाले इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. विशेष रूप से पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में भारी से भारी बारिश के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
दरअसल, हिमालय की तलहटी से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है. इसकी वजह से मॉनसून अचानक एक बार फिर सक्रिय हो गया है. बिहार के लिए यह बारिश अहम होगी, क्योंकि अवर्षा की स्थिति झेल रहे बिहार की खेती के लिए यह वरदान साबित हो सकती है. खेतों में खड़ी फसलों में सिंचाई हो सकेगी. साथ ही जो खेत खाली छूट गये हैं, उनमें रबी की खेती के लिए नमी भी हासिल हो सकेगी.
बिहार के 35 जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है. वहीं तीन जिलों अररिया में 964, किशनगंज में 1227 और सुपौल में 669 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसे सामान्य माना गया है. हालांकि यहां भी सामान्य से कम (20% से कम) बारिश हुई है. अगर पूरे बिहार की बार करें तो यहां अभी तक सामान्य से 41% कम 435 मिलीमीटर बारिश हुई है.
Also Read: गोपालगंज और छपरा के शराब तस्करों में गैंग वॉर, कई राउंड चली गोलियां, एक को लगी गोली
मौसम विभाग के पटना केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया की बिहार में अगले तीन दिन अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है. हिमालय की तलहटी वाले इलाके में भारी से भारी बारिश की संभावना है. हालांकि दक्षिणी बिहार में उल्लेखनीय बारिश के आसार हैं. खेती के लिहाज से बारिश विशेष होगी.