‍Bihar Weather: बिहार में आज रात से बढ़ेगी ठंड, पटना-गया, दरभंगा, भागलपुर समेत कई जिलों में बारिश की संभावना

‍Bihar Weather: बिहार का मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में रात के तापमान में एक बार फिर से बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. बताया जा रहा है कि बुधवार से न्यूनतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज होने के आसार हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2023 8:51 AM

‍Bihar Weather: बिहार का मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में रात के तापमान में एक बार फिर से बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. बताया जा रहा है कि बुधवार से न्यूनतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज होने के आसार हैं. अगले दो से तीन दिनों में चार से छह डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जायेगी. हालांकि दिन के तापमान में आंशिक गिरावट ही देखी जायेगी. आइएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक आकाश बादलों से लगभग पूरी तरह मुक्त हो जायेगा. वहीं, पछुआ और उत्तरी-पछुआ हवाएं रफ्तार पकड़ेंगी. इनकी रफ्तार 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी. इसलिए रात में ठंड बढ़ जायेगी. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि रात में ठिठुरन बढ़ सकती है. तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर फरवरी मध्य तक चलता रहेगा. एक दो जगहों पर आंशिक बरसात होगी.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में 1 फरवरी से फिर बढ़ेगी ठंड, पछुआ हवा व बारिश से बढ़ेगी कनकनी, जानें मौसम का अपडेट..

अब मौसम रहेगा साफ, निकलेगी कड़ी धूप

भागलपुर में मंगलवार को सुबह से लेकर दोपहर तक बादल छाये रहे. प्रखंडों से कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी की भी सूचना मिली है. वहीं दोपहर बाद बादल छंटते ही मौसम पूरी तरह साफ हो गया. अब मौसम साफ रहेगा. बुधवार से पश्चिम दिशा से पछिया हवा बहने लगेगी. पछिया हवा से जिले के न्यूनतम तापमान में कमी आने की संभावना है. हालांकि अब शीतलहर या कोल्ड डे जैसे हालात नहीं बनेंगे. मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. एक से पांच फरवरी के बीच भागलपुर में पश्चिमी हवा चलने की संभावना है. हवा की औसत गति छह से 10 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. तीन फरवरी से तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. इसके बाद मौसम सामान्य हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version