Bihar Weather Update: अगले 3 दिनों तक राज्य में न्यूनतम तापमान में हो सकती है गिरावट, बढ़ेगी कंपकंपी
बिहार के सभी जिलों में ठंड बढ़ गई है. राज्य के तीन शहरों का न्यूनतम तापमान सबसे कम है. जिसमें गया, बांका और भागलपुर का सबौर शामिल है. भागलपुर के सबौर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
बिहार में पछुआ हवा का प्रकोप बढ़ रहा है. जिसके कारण ठंड बढ़ने लगी है. राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण समेत राज्य के कई जिलों में तापमान में अचानक गिरावट आयी है. जिसके चलते लोग कांपने लगे हैं. राज्य में कंपकंपी और बढ़ने की संभानवा है. राज्य में औसत न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक राज्य में न्यूनतम तापमान में लगभग दो से तीन डिग्री तक गिरावट हो सकती है.