18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में मौसम का कहर: ठनके की चपेट में आकर 4 लोगों की मौत, नदी-तालाब में डूबने से कई बच्चों की गयी जान

बिहार में मौसम का कहर जारी है. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर अलग-अलग घटनाओं में रविवार को 4 लोगों की मौत हो गयी जबकि कुछ लोग जख्मी भी हैं. घटना नवादा और अरवल की है. वहीं नदी और तालाब का जलस्तर बढ़ा है. नहाने के दौरान डूबने से कुछ बच्चों की जान चली गयी.

बिहार में मौसम ने करवट ली है. पिछले दो दिनों से कई जिलों में रूक-रूक कर बारिश लगातार हो रही है. मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गयी है. वहीं रविवार को जब मौसम का मिजाज बदला तो आसमान से आफत भी उतरी. ठनके की चपेट में आकर सूबे में 4 लोगों की मौत रविवार को हो गयी. नवादा और अरवल में ये घटना घटी है. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवेदना जताई है और इसे लेकर लोगों को अलर्ट किया है.

अरवल में वज्रपात से मौत

अरवल के कुर्था थाना क्षेत्र के दो गांव में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कुर्था थाना क्षेत्र के नदौरा गांव निवासी रंजीत कुमार की 28 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी व थाना क्षेत्र के पिंजरावां पंचायत के पिंजरावां टोला अंतर्गत पुरवारी बाध गांव निवासी विजय यादव के 24 वर्षीय पुत्र राजेश यादव की मौत वज्रपात से हो गई. परिजनों ने बताया कि खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक बारिश के बाद हुए वज्रपात में खेत में ही अचेता अवस्था में गिर पड़े. आनन-फानन में परिजनों ने कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दी. हालांकि वज्रपात से हुई मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

सोनभद्र में वज्रपात से युवक की मौत

अरवल के सोनभद्र गांव के निकट बधार में ठनका गिरने से प्रमोद रजक की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं इस घटना में जख्मी पिन्टू साव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनभद्र में इलाज चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक गांव स्थित बधार से बारिश होने पर घर लौट रहा था. इसी बीच तेज बारिश में गरज के साथ ठनका गिरा. ग्रामीणों ने आनन- फानन में जख्मी प्रमोद रजक को इलाज के लिए सोनभद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. वहीं पिन्टू साव का इलाज चल रहा है. अचानक मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है.

Also Read: बिहार में भारी बारिश की चेतावनी, अगले 72 घंटे तक इन जिलों में होगी जोरदार बारिश, जानिए वेदर रिपोर्ट..
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक

अरवल में वज्रपात से तीन लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का पालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

नवादा में युवक की मौत

नवादा के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव में ठनका गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना रविवार की है जब कहुआरा का रहने वाले लटन महतो का पुत्र 29 वर्षीय पिंटू कुमार आकाशीय बिजली की चपेट में पड़ गया. वह सुबह अपने खेत गया था.धान की रोपनी के सिलसिले में वह बधार गया था. इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गयी. वह बारिश से बचने की सोच ही रहा था तभी अचानक वहीं पर ठनका गिर गया और उसकी चपेट में आकर मौत हो गयी. जब खेत में काम कर रहे आसपास के लोगों की नजर उसपर पड़ी तो सब पहुंचे लेकिन पिंटू की मौत हो चुकी थी. मृतक बीज भंडार का दुकान चलाता था.

अररिया में डूबने से दो बच्चियों की मौत

बिहार में डूबने की घटना भी बढ़ी है. अररिया के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के दभड़ा गांव में तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने दोनों को कुर्साकांटा अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों के चीत्कार से गांव में कोहराम मच गया. घटना रविवार दोपहर बाद की है. मालूम हो कि अररिया प्रखंड के शरणपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 अंतर्गत दुर्गा मंदिर टोला दभड़ा गांव निवासी बबलू झा की 11 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी व इसी गांव के शक्तिनाथ मिश्र की नौ वर्षीय पुत्री एकता कुमारी व अन्य आधा दर्जन बच्चों के साथ बगल के तालाब में नहा रही थी. इसी बीच गहरे पानी में चले जाने से एकता व छोटी डूब गयी. खेल रहे अन्य बच्चों के हल्ला करने पर जब तक ग्रामीण पहुंचते व दोनों को तालाब से निकालते दोनों की मौत हो चुकी थी. हालांकि बच्चियों को ताराबाड़ी थाना पुलिस के सहयोग से कुर्साकाटा हास्पिटल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया.

पूर्णिया में परमान नदी में डूबने से बच्चे की मौत

बायसी थानाक्षेत्र के चन्द्रगामा पंचायत के दोघरिया गांव में परमान नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक उदय कुमार (8) पिता गिरजा दास कुछ बच्चों के साथ परमान नदी पर गया था. घटना रविवार शाम की है .बच्चे की मां मजदूरी करती है. बच्चे का पिता आंख और शरीर से दिव्यांग है. बच्चे की मौत होने से दोघरिया गांव में मातम छा गया. इस मामले को लेकर अंचलाधिकारी को भी सूचना दी गयी.

दाह-संस्कार में आया अधेड़ नहर में डूबा

पूर्वी चंपारण के कोटवा थाना क्षेत्र के राजापुर अहिरौलिया में अपने समाधी के दाह-संस्कार में शामिल होने आये पिपरा थाना क्षेत्र के 55 वर्षीय राजू माझी तिरहुत मेन कैनाल की नहर में स्नान करने के दौरान डूब गये. ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला. एनडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी हुई है. घटना शनिवार शाम की है. रविवार को स्थानीय प्रशासन की सूचना पर आए एनडीआरएफ की टीम ने तिरहुत मेन कैनाल में घुरभरिया पुल के समीप से लगभग 11 बजे से खोजबीन की है. जानकारी के अनुसार, राजू मांझी अपने समधी दशरथ मांझी के दाह-संस्कार में शामिल होने आया था. दाह-संस्कार के बाद तिरहुत मेन कैनाल के नहर में स्नान करने के दौरान पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया. ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन की गयी, लेकिन नहीं मिल पाया. थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक नहीं कोई सुराग मिल पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें