Bihar Weather Update: बिहार में बढ़ती गर्मियों के बीच लू का कहर! आपदा विभाग ने जारी किया बचाव के उपाय
Bihar Weather Update: बिहार में बढ़ती गर्मियों के बीच राज्य में लू का अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में आपदा विभाग ने इससे बचने के लिए उपाय जारी किए हैं. बता दें कि तीन दिनों के बारिश के बाद राजधानी पटना सहित कई जिलों में भीषण गर्मी कहर बरपा रही है. इधर, मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार में मॉनसून की एंट्री अब 1 जून के आसपास होगी.
बिहार में बढ़ती गर्मियों के बीच राज्य में लू का अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में आपदा विभाग ने इससे बचने के लिए उपाय जारी किए हैं. बता दें कि तीन दिनों के बारिश के बाद राजधानी पटना सहित कई जिलों में भीषण गर्मी कहर बरपा रही है. इधर, मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार में मॉनसून की एंट्री अब 1 जून के आसपास होगी.
आपदा विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि जहां तक संभव हो लोग घर से बाहर न निकलें. विज्ञप्ति में आगे कहा कि गर्मी के मौसम में कड़ी मेहनत न करें. इसके अलावा, गर्मी के दिनों में घर में बनें पेय पदार्थ जैसे, लस्सी, छाछ, नमक-पानी का घोल और आम का पन्ना आदि का सेवन करें.
कब तक समान्य होगा मौसम- पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी ने बताया कि इस साल बिहार में मानसून के सामान्य एंट्री की संभावना है. उन्होंने बताया कि केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आने की सामान्य तारीख 1 जून है. बता दें कि पिछले दिनों बिहार में तीन दिन तक लगातार बारिश हुई थी.
मौसम का पूर्वानुमान– मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बिहार में आज अधिकतम 40 डिग्री तापमान रहेगा. वहीं राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की फुल्की बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही है. विभाग ने कहा है कि पटना, बाढ़, बांका आदि जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra