22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन के बाद अब मौसम की मार, ओलावृष्टि से आम और लीची के फसलों को भारी नुकसान

Bihar weather news: बिहार में लॉकडाउन के बाद सोमवार की अहले सुबह राज्य में धूल भरी आंधी के साथ जम कर हुई बारिश ने जहां तपिश को सामान्य स्तर पर ला दिया है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में आंधी के कारण आम के फसल काफी क्षति पहुंची है. लाली पर पहुंची लीची की फसलों को आंधी और बारिश से सबसे अधिक नुकसान हुआ है.

बिहार में लॉकडाउन के बाद सोमवार की अहले सुबह राज्य में धूल भरी आंधी के साथ जम कर हुई बारिश ने जहां तपिश को सामान्य स्तर पर ला दिया है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में आंधी के कारण आम के फसल काफी क्षति पहुंची है. लाली पर पहुंची लीची की फसलों को आंधी और बारिश से सबसे अधिक नुकसान हुआ है.

जानकारी के अनुसार आंधी बारिश के कारण राज्य के कई जगहों पर पेड़ गिर गए. मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि सोमवार की सुबह में चली आंधी का रफ्तार करीब 40-50 किमी प्रति घंटा थी. उन्होंने यह भी कहा कि आम की कई किस्में तैयार हो चुकी है. ऐसे में तेज हवा व आंधी से तैयार फलों को काफी नुकसान पहुंचा और काफी तादाद में आम के फल गिर गए. इससे आम उत्पादक किसानों को काफी क्षति पहुंची है.

हरि सब्जियों के लिए बारिश रहा फायदेमंद- सोमवार की सुबह हुई बारिश ने आम और लीची की फसल के लिए तो नुकसानदायक रहा लेकिन यह बारिश हरि सब्जियों के लिए फायदेमंद है क्योंकि किसानों का कहना हैं की यह बारिश होने से जहां लौकी, भिंडी, खीरा, ककड़ी, बैगन, नेनुआ, झिंगनी, करैला, बोरो सहित अन्य फसलों को काफी फायदा हुआ हैा

लॉकडाउन के कारण बाजार ठप- बिहार में लॉकडाउन की वजह से आम और लीची अभी तक बाजार में नहीं आया है. मुजफ्फरपुर की लिची बीते साल में दूसरे राज्यों के लिए भी मार्केट में निकलता था. लेकिन इस साल सबकुछ लॉकडाउन की वजह से ठप पड़ा हुआ है.

Also Read: Lockdown News: बिहार में किन्नरों ने खोला लॉकडाउन के खिलाफ मोर्चा, बिहार सरकार के विरोध में किया प्रदर्शन

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें