Bihar Weather Update Today: बिहार में भारी बारिश की चेतावनी, ठनके को लेकर यह है अपडेट

हिमालय के तलहटी में बसे सीमांचल के इलाके से ट्रफ लाइन गुजर रही है. इसके अलावा प्रदेश के आसपास चक्रवाती परिसंचरण के क्षेत्र बने हुए हैं. इसकी वजह से बिहार में अभी लगातार बारिश होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2022 8:35 PM

बिहार में अगले 72 घंटे में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं. आइएमडी ने प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने का पूर्वानुमान जारी किया है. पूर्वानुमान के मुताबिक विशेष रूप से दक्षिण- मध्य इलाके में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में पटना भी शामिल है.

हालांकि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में हो रही सामान्य से मध्यम बारिश की वजह से उच्चतम और न्यूनतम तापमान सामान्य या इससे कम हो गया है. जिसकी वजह से लोगों ने लगातार पड़ रही गर्मी से राहत मिली है. दरअसल हिमालय के तलहटी में बसे सीमांचल के इलाके से ट्रफ लाइन गुजर रही है. इसके अलावा प्रदेश के आसपास चक्रवाती परिसंचरण के क्षेत्र बने हुए हैं. इसकी वजह से बिहार में अभी लगातार बारिश होगी. आइएमडी ने संभावना जतायी है कि अगस्त पहले हफ्ते में बिहार में उल्लेखनीय बारिश होगी.

जुलाई में बिहार में हुई केवल 135 मिलीमीटर बारिश

आइएमडी पटना की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार में रविवार तक 307 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से करीब 39 फीसदी कम है. इन दिनों तक बिहार में सामान्य रूप में 508 मिलीमीटर बारिश हो जाया करती थी. दरअसल जून में बिहार में सामान्य से छह फीसदी अधिक 172 मिलीमीटर बारिश हुई थी. जबकि जुलाई में केवल 135 मिलीमीटर बरसात हुई है. जो कि सामान्य से करीब 63 फीसदी कम है. उल्लेखनीय है कि आइएमडी ने जुलाई के लिए जारी पूर्वानुमान में कहा था कि इस माह बिहार में कम बारिश होने और तापमान सामान्य से अधिक रहने का पूर्वानुमान बिल्कुल सटीक साबित हुआ है. फिलहाल जुलाई में कम बारिश होने की वजह से खरीफ की पंरपरागत फसल मसलन धान की रोपाई बुरी तरह प्रभावित हुई है.

Next Article

Exit mobile version