Bihar Weather Update: बिहार के इन जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया

Bihar Weather Update: मौसम विभाग ने सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी जिले के कुछ भागों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं पटना के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. रविवार को भी पूरे दिन लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2022 9:45 PM

Bihar Weather News: बिहार में मानसून कमजोर पड़ने लगा है. इन सब के बीच पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी जिले के कुछ भागों में बारिश की प्रबल संभावना जताई है. मौसम विभाग ने इन जिलों को लिए येलो अलर्ट कार्ड जारी किया है. हालाकि राजधानी पटना के लोगों को अभी उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी जिले के कुछ भागों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं पटना के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. रविवार को भी पूरे दिन लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे. हालांकि शाम में राजधानी के शहरी इलाकों को छोड़कर अन्य जगहों पर हल्की बारिश हुई. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अभी लोगों को चार दिन और गर्मी झेलनी होगी.

मौसम शुष्क रहने के आसार

गौरतलब है कि बिहार में इस दफे मॉनसून ने लोगों के साथ-साथ मौसम विभाग को भी गजब छकाया है. कभी अचानक से ये सक्रिय हो जा रहा है तो भी सुस्त पड़ जा रहा है. मॉनसून की आंखमिचौली से बिहार के किसान बेहाल हो चुके हैं. धान की खेती के दौरान कमजोर मॉनसून किसानों पर गाज बनकर गिरा है. खेत में पानी की कमी से फसलों के लिए अब बोरिंग और मोटर ही एकमात्र सहारा रह गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 16 अगस्त तक बिहार में मॉनसून इसी तरह से आंखमिचौली खेलता रहेगा. यानी मौसम शुष्क रहने के आसार हैं.

Next Article

Exit mobile version