पटना. बिहार में गुरुवार से बारिश का दौर और तेज होगा. ठनके को लेकर प्रदेशवासियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. आइएमडी ने 30 और 31 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इससे पहले 28 और 29 जुलाई को पूरे प्रदेश में सामान्य से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. कुछ एक स्थानों पर बिहार में भारी बारिश की भी आशंका है.
मंगलवार की रात से लेकर बुधवार तक बिहार में औसतन 22.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. आइएमडी रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में दक्षिण-पश्चिमी हवा का दौर शुरू है. चूंकि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की ट्रफ लाइन उत्तर भारत की ओर तेजी से विस्थापित हो रही है. इससे बिहार में बारिश के आसार लगातार बने रहेंगे. इससे भीषण गर्मी और अवर्षा की स्थिति से कुछ हद तक राहत मिल सकती है.
फिलहाल बुधवार को बांका छोड़ कर सभी जगह कुछ न कुछ बारिश जरूर दर्ज की गयी है. उल्लेखनीय है कि बिहार में शुरू हुई बारिश उत्तर और दक्षिण बिहार में समान रूप से हुई है. सूखे के खतरे में डूबे किसानों के लिए यह बारिश बड़ी राहत दे सकती है. सूबे में अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है, इससे कई जिलों में सूखे के हालात बने हुए हैं. प्रमुख नदियों और नहरों में पानी की कमी है. इससे धान के खेतों में सिंचाई नहीं हो पा रही है. धान की रोपनी भी प्रभावित हुई है. राज्य के किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींची हुई हैं.
मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार के मुताबिक भागलपुर में मंगलवार को कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हुई है. वहीं बुधवार और गुरुवार को मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. उनका कहना है कि मॉनसून की ट्रफ रेखा जैसलमेर, कोटा, दमोह, अंबिकापुर, जमशेदपुर, दीघा होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है. मॉनसून के उत्तर की ओर खिसकने की संभावना है. मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, गोपालगंज, गया जिले में मंगलवार को मौसम सामान्य रहे. राजधानी पटना में भी बारिश की उम्मीद कम है.सुपौल में अगले चार दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना है.