Bihar Weather: बारिश पर IMD का अपडेट, हीटवेव के बीच बिहार में मॉनसून की हुई एंट्री

Bihar weather news तापमान के आंकड़े बदलते ही लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. इसके बावजूद राज्य में अभी भी कई जिलों में हीट वेव का प्रभाव जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2023 10:09 PM

Bihar weather बिहार में पिछले 20 दिनों से गर्मी के तांडव और लू के कहर से लोग परेशान हैं. लेकिन, मंगलवार को मॉनसून के सक्रिय होने के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. इस बारिश ने तापमान को सहने योग्य बना दिया है. बारिश के बाद बिहार के कई जिलों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान के आंकड़े बदल गए. 44 डिग्री सेल्सियस से घटकर अब तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. तापमान के आंकड़े बदलते ही लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. इसके बावजूद राज्य में अभी भी कई जिलों में हीट वेव का प्रभाव जारी है. मौसम विभाग ने बिहार के 27 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.

मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में बीते कुछ दिनों से सुस्त पड़ा मानसून अब धीरे-धीरे एक्टिव हो रहा है. इसी कारण प्रदेश के कई जिलों में अभी भी गंभीर हीट वेव का अलर्ट जारी है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अलर्ट में बक्सर, कैमूर समेत 10 जिले ऐसे हैं जहां तपती गर्मी और लू का असर अभी भी देखने को मिल रहा है. हालांकि पुरवा हवा का प्रभाव होने से वातावरण में नमी का संचरण हो रहा है. इस कारण बादल फॉर्म होने लगे हैं. इन मौसमी प्रभावों को देखते हुए 20 जून को 27 जिलों में मेघ गर्जन की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार पटना, गया, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज समेत कई इलाकों में मध्यम से बारिश होने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version