Bihar weather update: माॅनसून जाने में अभी कितना लगेगा समय, जानिए दुर्गापूजा में कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
Bihar weather update मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि अगले तीन से सात दिनों की स्थिति के अनुसार पटना से मॉनसून विदाई की घोषणा की जायेगी.
Bihar weather update प्रदेश के विभिन्न जिलों से माॅनसून की विदाई शुरू हो गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल जिले से माॅनसून जा चुका है, लेकिन पटना व अन्य जिलों से मॉनसून की विदाई घोषित नहीं की गयी है. वहीं, जिन जिलों से माॅनसून वापस जा चुका है, दुर्गापूजा के दौरान वहां मौसम साफ रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि अगले तीन से सात दिनों की स्थिति के अनुसार पटना से मॉनसून विदाई की घोषणा की जायेगी. फिलहाल राज्य में दक्षिणी-पश्चिमी माॅनसून कमजोर हो रहा है. रक्सौल-डालटेनगंज से होकर माॅनसून वापसी की एक टर्फ लाइन गुजर रही है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर अभी से कोई सटीक पूर्वानुमान जारी नहीं किया जा सकता है. अगले एक-दो दिनों में स्थिति और स्पष्ट होगी. हालांकि, अभी कोई बारिश की भी संभावना व्यक्त नहीं की गयी है. अगर आगे तीन-चार दिनों में पटना से माॅनसून की विदाई हो जाती है, तो दुर्गापूजा में बारिश होने की संभावना कम रहेगी. वहीं, अगर लोकल सिस्टम के कारण बारिश होती है, तो उसका असर एक दिन से अधिक नहीं रहेगा. बीते 24 घंटे में पटना का मौसम साफ रहा है और अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर पटना व आसपास के क्षेत्र में कोहरा की संभावना व्यक्त की जा रही है.