मॉनसून के एक बार फिर से सक्रिय होने से आम लोगों के साथ फसलों को बड़ी राहत मिली है. मंगलवार को सुबह से शाम तक रुक-रुक कर हल्की व तेज बारिश होती रही. इधर, आरएयू पूसा मौसम विभाग की ओर से अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसके अनुसार 24 व 25 अगस्त को कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मॉनसून एक बार फिर से सक्रिय हो चुका है. इस कारण इस अवधि में आसमान में मध्यम घने बादल छाये रहेंगे. हल्की-हल्की बारिश भी होती रहेगी.
इधर, बारिश के बाद से तेजी से चढ़ रहे तापमान में काफी सुधार हुआ है. जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 5 डिग्री पारा नीचे लुढ़क गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 44.1 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा. मॉनसून व बारिश को लेकर किसानों को भी सुझाव दिये गये हैं. बताया गया है कि पूर्वानुमान की अवधि में अच्छी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में जिस खेत में बारिश का पानी इकट्ठा हो गया है, उसे निकालने की उचित व्यवस्था की किसानों सलाह दी गयी है.