Bihar Weather Update: मॉनसून की ट्रफ लाइन ने शहर में करायी झमाझम बारिश, जानें कब तक होगी बारिश

Bihar Weather Update आइएमडी रिपोर्ट के मुताबिक पटना में शुक्रवार को औसतन 40 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गयी है. पटना में अब तक कुल बारिश 260 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. पटना के बिक्रम में 99 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2022 10:24 PM

Bihar Weather Update News पटना के ठीक ऊपर से मॉनसून की ट्रफ लाइन गुजर रही है. मॉनसूनी बारिश की यह लाइन पटना के ऊपर से शाम को जैसे ही आयी ,वैसे ही पटना शहर में आधा घंटा से अधिक समय तक झमाझम बारिश हुई. शाम को हुई इस बारिश ने पूरे शहर को भिगोया. बारिश की वजह से शाम को मौसम खुशगवार हो गया. इससे लोगों ने खासतौर पर गर्मी से राहत मिली. आइएमडी के मुताबिक बिहार में तीन अगस्त तक लगातार बारिश होने का पूर्वानुमान है.

आइएमडी रिपोर्ट के मुताबिक पटना में शुक्रवार को औसतन 40 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गयी है. पटना में अब तक कुल बारिश 260 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. पटना के बिक्रम में 99 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. पटना के अलावा अररिया, वैशाली और भोजपुर जिलों में भारी बारिश दर्ज की गयी है.

आइएमडी के आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक अगले 24 घंटे में विशेषकर उत्तरी बिहार और दक्षिण बिहार के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं. शनिवार को पटना, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीवान,गोपालगंज, सीमामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर ,समस्तीपुर ,सुपौल, अररिया, किशनगंज ,मधेपुरा और सहरसा में अच्छी बारिश के आसार हैं. शेष बिहार में भी सामान्य बारिश हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version