12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवा ने प्रदेश में बढ़ायी ठंड, नॉर्मल से चार डिग्री कम रहा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार अभी राहत की उम्मीद नहीं है. पिछले तीन दिनों से बर्फीली हवा चल रही है. इससे ठिठुरन बढ़ गयी है. करीब दो किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा से गलन बढ़ गयी.

मुजफ्फरपुर. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवा ने रविवार को भी खूब सितम ढाया. दिन में हल्की धूप खिली, लेकिन तेज हवा के कारण बेअसर ही रही. इस कारण लोग ठिठुरते दिखे. ठंड से बचाव के लिए लोग दस्ताना, मफलर व जैकेट पहनकर बाहर निकले. वहीं, शाम ढलते ही तापमान में गिरावट हो गयी. तेज हवा के कारण लोगों की कंपकंपी छूट गयी. रविवार को दिन का तापमान 19.7 डिग्री व रात का तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम के बिगड़े मिजाज का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिन का पारा सामान्य से चार डिग्री कम रहा.

रात का पारा भी सामान्य से 1.5 डिग्री कम रहा. मौसम विभाग ने बताया कि अभी राहत की उम्मीद नहीं है. पिछले तीन दिनों से बर्फीली हवा चल रही है. इससे ठिठुरन बढ़ गयी है. करीब दो किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा से गलन बढ़ गयी. इससे लोग घरों से निकलने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं. प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार ठंड बढ़ने से शहर में चिह्नित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा रैन बसेरों पर ठंड से बचाव के इंतजाम किये गये हैं.

रैन बसेरों में जलाया गया अलाव

मुजफ्फरपुर निगम प्रशासन की ओर से सभी रैन बसेरों में शाम के समय अलाव की व्यवस्था की है. रैन बसेरा में अलाव जलने के बाद आसपास सड़क पर घूम रहे लोग भी ठंड से बचने के लिए उसके पास बैठक गये. ठंड बढ़ने के कारण सभी रैन बसेरा में प्रतिदिन अलाव जलाने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: बच्चा चोरी कर बेचने के विवाद में चौकीदार पर हमला, झोपड़ी भी फूंकी, तीने थानों की पुलिस कर रही कैंप
राप्तीसागर समेत एक दर्जन ट्रेनें लेट

मुजफ्फरपुर. महानगरों से आने वाली एक दर्जन ट्रेनें लेट होने से रविवार को यात्री परेशान रहे. एर्नाकुलम से बरौनी जाने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस छह घंटे लेट पहुंची. इस कारण यात्रियों ने हंगामा भी किया. इसके अलावे मुजफ्फरपुर आने वाली पोरबंदर एक्सप्रेस तीन घंटे, देहरादून से मुजफ्फरपुर आने वाली रात्रि गंगा एक्सप्रेस तीन घंटे, जननायक एक्सप्रेस तीन घंटे, साबरमती एक्सप्रेस दो घंटे, बाघ एक्सप्रेस दो घंटे, जनसेवा एक्सप्रेस दो घंटे, सरयू यमुना एक्सप्रेस चार घंटे लेट रही. परिचालन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कुहासा के कारण ट्रेनें लेट हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें