16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: भागलपुर समेत 7 शहरों में शिमला से भी अधिक ठंड, जानें 11 जनवरी तक मौसम कैसा रहेगा

Bihar Weather Update: बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. भागलपुर समेत सूबे के 7 शहरों में शिमला से भी अधिक ठंड दर्ज किया गया. भागलपुर समेत कई अन्य जिलों में बढ़ते ठंड को देखते हुए स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है.

Bihar Weather Update: बिहार में ठंड ने अब भयावह रूप ले लिया है. राज्य के 13 जिलों में सीवियर कोल्ड डे और 25 जिलों में प्रचंड सर्दी रहने का पूर्वानुमान है. भागलपुर समेत सूबे के 7 शहर शिमला से भी अधिक सर्द हो चुके हैं. भागलपुर (Bhagalpur Weather )का न्यूनतम तापमान साढ़े 7 डिग्री शनिवार को रहा. अभी सर्दी का सितम खत्म नहीं होगा.

ठंड और बढ़ने की संभावना

तेज बर्फीली पछुआ हवा का प्रकोप बीते दो दिनो से भागलपुर में जारी है और आगे भी जारी रहने की संभावना है. इससे कड़ाके की ठंड और बढ़ने की संभावना है. अगले दो से तीन दिनों तक ठंड से राहत के आसार नहीं के बराबर हैं. शनिवार को अधिकतम तापमान में 1.2 डिग्री की वृद्धि व न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गयी है. तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर आनेवाले समय में भी जारी रहने की संभावना है.

11 जनवरी तक के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान

बीएयू के पीआरओ डॉ रमेश कुमार शर्मा के द्वारा 07 से 11 जनवरी तक के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में आकाश साफ बने रहने के साथ पछुआ हवा सात से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने की संभावना जतायी गयी है. इस दौरान अधिकतम तापमान 15 से 17, जबकि न्यूनतम तापमान 07 से 09 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

पिछले 10 वर्षों में सात जनवरी रहा सबसे ज्यादा सर्द दिन

2013 के बाद 2023 की सात जनवरी सबसे ज्यादा सर्द दिन रही. जहां अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है, जो पिछले 10 वर्षों बाद हुआ है. आंकड़े बताते हैं कि 2013 की तरह स्थिति बरकरार है, जब 2013 में नौ जनवरी को न्यूनतम तापमान गिरकर 01 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 13 डिग्री तक आ गया था. आगे न्यूनतम तापमान में भी भारी कमी होने की संभावना बनी हुई है.

तेज पछुआ से ठंड रहेगी बरकरार : डॉ सुनील

बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार के अनुसार, 08 से 12 जनवरी के बीच भागलपुर समेत आसपास के जिलाें में पश्चिमी हवा चलने की संभावना है. हवा की औसत गति 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है. वर्षा की संभावना नहीं है. पछुआ हवा के तेज रहने के कारण ठंड बरकरार रहेगी. आसमान में निचले स्तर के बादल रहेंगे. रात और सुबह में कोहरा रहने की संभावना है. दिन में देर से धूप निकलने की संभावना है.

किसानों को सलाह

09 जनवरी से अधिकतम तापमान में वृद्धि की संभावना है. किसानों को सलाह दी जाती है कि हवा की तेज गति में किसी भी प्रकार का छिड़काव न करें. तेज हवा में सरसों में सिंचाई नहीं करें. झुलसा रोग लगने की संभावना बनी हुई है.

शनिवार का तापमान

शनिवार को आसपास का अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्द्रता 95 प्रतिशत एवं पश्चिमी हवा 25.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से औसत रही.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें