बिहार में मौसम (Bihar Weather Update) लगातार करवट लेता जा रहा है. भीषण गर्मी के बाद कुछ दिनों तक बारिश ने लोगों को राहत दी. लेकिन फिर एकबार मानसून कमजोर पड़ने लगा है. प्रदेश में अब बारिश के आसार अगले कुछ दिनों तक बेहद कम हैं वहीं उमस ने फिर से लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. फिलहाल राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्य जगहों पर बारिश अभी रूक गयी है. किसानों को फिर से मायूस होना पड़ रहा है.
बिहार में पूर्वी व दक्षिण पूर्व हवा का प्रवाह बना हुआ है. मौसम मामले के जानकारों का कहना है कि मानसून ट्रफ प्रदेश से नहीं गुजर रहा है जिसकी वजह से मूसलाधार बारिश की गतिविधि में कमी देखी जाएगी. बता दें कि शुक्रवार को राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्य जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. राजधानी पटना का तापमान सामान्य से दो डिग्री उपर यानी 35.5 डिग्री रहा.
पटना, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, कैमूर, अरवल, रोहतास, औरंगाबाद, नालंदा, नवादा, गया, भागलपुर के एक दो जगहों पर हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. शुक्रवार को भागलपुर में आसमान पर आंशिक बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई. सूरज की तपिश ने लोगों को फिर से परेशान किया है. वहीं किसानों के बीच फिर एकबार मायूसी छाई हुई है.