Bihar Weather Update: कुछ घंटों में तेज बारिश के साथ ठनका का अलर्ट, इन जिलों में है संभावना

प्रदेश के कई जिलों में अगले कुछ घंटों में बादल छाए रहने और तेज बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने व्‍यक्‍त किया है. पटना समेत प्रदेश में आज बारिश की संभावना है. कई जिलों में आज से झमाझम बारिश होने के संकेत हैं. वहीं, मौसम विभाग ने ठनका गिरने का भी अलर्ट जारी किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2022 3:36 PM

पटना. बिहार के कई जिलों में अगले कुछ घंटों में बादल छाए रहने और तेज बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने व्‍यक्‍त किया है. प्रदेश में अगले कुछ घंटों में पटना समेत 19 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और ठनका का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. वहीं, पटना- मुजफ्फरपुर सहित बाकी 19 जिलों मे हल्की बूंदा-बांदी की आशंका है.

पटना में होगी झमाझम बारिश

पटना समेत प्रदेश में आज बारिश की संभावना है. कई जिलों में आज से झमाझम बारिश होने के संकेत हैं. आज बिहार के दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य जिले के 14 जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर 2.5 मिलीमीटर से लेकर 15.5 मिलीमीटर तक वर्षा हो सकती है. इन 14 जिलों में कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, गया, पटना, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, बेगूसराय और लखीसराय शामिल हैं.

कई जिलों में हो सकती है बारिश

इन 14 जिलों के अलावा शेष सभी जिलों में एक मिलीमीटर से 2.4 मिलीमीटर तक एक-दो स्थानों पर वर्षा हो सकती है. आज बिहार में तापमान में सामान्य रहेगा. शनिवार से रविवार के बीच बिहार के 12 जिलों में मध्यम एवं हल्के स्तर की बारिश हुई है. सबसे अधिक वर्षा वैशाली जिले के गोरौल में 54.6 मिलीमीटर, पटना के बिहटा में 37.4 मिमी, औरंगाबाद के दाउदनगर में 25.2 मिमी, समस्तीपुर के पूसा में 23.2 मिमी, सारण जिले के परसा में 19.8 मिमी, जहानाबाद के मखदुमपुर में 19 मिमी, सुपौल में 10.6 मिमी, मुजफ्फरपुर के मैनपुर में 8 मिमी और नालंदा के इस्लामपुर में 7.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है.

Next Article

Exit mobile version