पटना. बिहार में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. इन दिनों लगातार कई जिलों में बारिश हो रही है. इससे ठंड के मौसम जल्द आने की संभावना है. राजधानी पटना में आज बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग पटना ने प्रदेश के 19 जिलों में वज्रपात और हल्की बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग पटना के अनुसार राजधानी समेत प्रदेश के 19 जिलों में वज्रपात और हल्की बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगडिय़ा शामिल है. वहीं, इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम समान्य रहने के आसार हैं.
आइएमडी पटना ने प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में ठनका और मेघ गर्जन को लेकर अलर्ट जारी किया है. साफ हिदायत दी गयी है कि बरसात के समय घर से बाहर न निकलें. जानकारी हो कि उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य इलाके में नए सिरे से मानसून सक्रिय हुआ है. मानसून की यह सक्रियता लगातार बिहार की तरफ बढ़ने की संभावना है. इस वजह से दक्षिणी-पश्चिमी कुछ जिलों से मानसून की वापसी फिलहाल थम सी गयी है.
मौसम पूर्वानुमान की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में अक्टूबर की पहली सप्ताह में भी मानसून सक्रिय ही रहेगा. हालांकि राजस्थान के कुछ हिस्सों से दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के लौटने की शुरुआत हो गयी है. मौसम विज्ञानियों का मत है कि बिहार से दक्षिण-पश्चिमी मानसून की विदाई सितंबर के बाद ही होगी. सामान्य तौर पर पूरे बिहार से दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई 25 सितंबर तक हो जाती रही है.