समूचे उत्तरी बिहार में आइएमडी ने शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने का हाई अलर्ट जारी किया है. सलाह दी गयी है कि मेघ गर्जन के समय जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें. सतर्क रहें. इधर आइएमडी ने पूर्वानुमान जारी कर कहा है कि शु्क्रवार को उत्तर और दक्षिण बिहार में समान रूप से बारिश होगी. बिहार के लिए शुभ सूचना है कि अगले एक हफ्ते तक बिहार में अच्छी बारिश होने के आसार बने रहेंगे.
आइएमडी के मुताबिक 30 जुलाई से बारिश की गतिविध अचानक तेज हो जायेंगी. फिलहाल इन दिनों हो रही बारिश से प्रदेश में किसानों को काफी राहत मिलेगी. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ ए सत्तार के मुताबिक किसान कम पानी वाली फसल ही करें. वह भी कम अवधि में पकने वाली फसल लगाना ही ठीक होगा. धान की रोपनी सबसे अच्छा समय गुजर चुका है. अगर बहुत जरूरी हो तो वह एक हफ्ते में कर दें. बीज भी कम अवधि में पकने वाला होना चाहिए. गुरुवार को मुख्य रूप से बांका, भोजपुर, जमुई,कटिहार, किशनगंज, मुंगेर, पश्चिमी चंपारण, पटना, और रोहतास आदि में अच्छी बारिश दर्ज की गयी है.
आइएमडी की आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 36 घंटे में भारी से भारी बारिश पश्चिमी चंपारण जिले के गोनहा में 131.6 मिलीमीटर , पटना जिले के बिहटा में 107.4 मिलीमीटर, बांका के चंदन में 82 , पश्चिमी चंपारण के रामनगर में 73 और बांका के कटोरिया में 68 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गयी है. गुरुवार की सुबह तक बिहार में सामान्य से 41 फीसदी कम 278 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है. मालूम हो कि बिहार में इस समय पुरवैया की जगह पछिया हवा चल रही है. इससे ऊमस भरी गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है.