Bihar Weather Update : बिहार में होगी बारिश, चलेगी शीतलहर, मौसम विभाग ने किसानों को किया अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के किसानों को विशेष रूप से अलर्ट जारी किया है. किसानों को धान की कटाई नहीं करने की सलाह दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2021 9:52 AM

पटना. बिहार में मौसम अभी और कहर ढायेगा. 27 से 30 दिसंबर तक बिहार में बारिश की संभावना है. इस दौरान शीतलहर भी चलेगी. मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के किसानों को विशेष रूप से अलर्ट जारी किया है. किसानों को धान की कटाई नहीं करने की सलाह दी गयी है.

27 दिसंबर से बिहार में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाने का अनुमान है, जिससे प्रदेश की अधिकतर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इससे फसल को बड़ा नुकसान होने का खतरा है. इससे किसानों के लिए विशेष चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मौसम पूर्वानुमान में किसानों के लेकर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. सभी किसान अभी धान की कटाई में जोर शोर से लगे हुए हैं, हमारे पूर्वानुमान के अनुसार 27 से 30 दिसंबर के दौरान बिहार राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की पूरी संभावना है. इसके प्रभाव से राज्य के अधिकतर जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी. इस अवधि में आकाश में बदली छाई रहेगी और पुरवा हवा का भी प्रभाव हो सकता है.

इससे अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच गिर जायेगा. इससे प्रदेश में शीतलहर की स्थिति बन सकती है. 27 से 30 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में बादल छाये रहेंगे. दिसंबर में बिहार में तीसरी बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके बाद ठंड में अचानक से बढ़ोतरी भी देखने को मिल सकती है.

मौसम विभाग ने किसानों को अलर्ट करते हुए कहा है कि वह इस मौसम में पूरी तरह से सावधान रहें. मौसम विभाग ने किसानों को यह सलाह दी है कि मौसम के परिवर्तन के पूर्वानुमान को लेकर वह अपने कटे हुए धान की फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने की व्यवस्था करे लें, ताकि पानी और नमी से फसल को नुकसान नहीं हो. फसल को बचाया जा सके. तापमान में गिरावट को देखते हुए पशुओं को लेकर भी अलर्ट किया गया है. मौसम विभाग ने पशुधन के बचाव को लेकर विशेष व्यवस्था करने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version