मानसून प्रदेश में सक्रिय हो गया है. यही कारण है कि बिहार के अधिकांश हिस्से में मध्यम दर्जे की वर्षा हो रही है. Indian Metrological Department पटना का दावा है कि शुक्रवार (23 जून) को पटना समेत प्रदेश के 33 जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा होगी. वहीं सारण, सीवान, पूर्वी एवं पश्चिम चंपारण और गोपालगंज में भारी बारिश होगी. मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश, वज्रपात, मेघ गर्जन को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. हालांकि, अब भी लोगों को गर्मी से पूरी राहत नहीं मिली है. मॉनसून के लेट आने से कई जिले अब भी भीषण गर्मी की चपेट में हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य में मॉनसून निश्चित गति से आगे बढ़ रहा है. इससे आफत कर देने वाली गर्मी में कमी तो आयी है, लेकिन उमस बरकरार है. इस बीच बांका में कृषि विज्ञान केंद्र ने मौसम बुलेटिन जारी कर दिया है. इसमें इस सप्ताह मौसम में नरमी व गर्मी से राहत भरे संकेत हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुसार के अनुसार, इस सप्ताह के दौरान आसमान में बादल छाये रहेंगे. मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है.
वज्रपात की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है. किसान पूरी तरह सतर्कता बरतेंगे. 24 जून से 28 जून तक अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री के आसपास होगा. जबकि, न्यूनतम तामान 23 से 24 डिग्री के बीच रहने के अनुमान हैं. बुलेटिन के मुताबिक जून महीने के अंतिम सप्ताह में अच्छी बारिश की संभावना है. किसानों से अपील की गयी है कि वे धान की नर्सरी अथवा बिचड़ा के लिए भूमि की तैयारी प्रारंभ कर दें.