Bihar Weather Update: बिहार में मौसम का उपद्रव जारी है. आरा के जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के बिचला जंगलमहाल पंचायत के कोढवा गांव में ठनका की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोढवा गांव निवासी जगदीश सिंह के पुत्र रितेश उर्फ दीपक रात में हो रही बारिश से गेहूं की फसल का नुकसान ना हो इसको लेकर खलिहान के तरफ गया था. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से रितेश उर्फ दीपक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जगदीशपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेजा दिया.
बताया जाता है कि रितेश उर्फ दीपक की शादी इसी साल 15 फरवरी 2023 को तेंदूनी गांव में हुआ था. पत्नी अंशु कुमारी की करुणा भरी चिक से माहौल गमगीन था. अंशु सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक चार बहनों में इकलौता भाई था. दो बहन की शादी हो गई है. मृतक अपने पिता के साथ खेती-बाड़ी में हाथ बंटाता था. सूचना मिलने के बाद पंचायत के मुखिया पति मनोज कुमार सिंह पीड़ित परिजनो से मुलाकात कर ढाढस बंधाया एवं सरकार से मिलने वाली सहायता राशि जल्द पीड़ित परिवार को दिलाने की बात कही.
Also Read: बिहार: नालंदा में जोरदार धमाका, 2 लोग जख्मी, डीएम के साथ एसपी भी पहुंचे, फॉरेंसिक टीम कर रही जांच
बिहार में अगले पांच दिनों तक बारिश और वज्रपात की संभावना है. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में एक टर्फ लाइन और एक टर्फ लाइन बांग्लादेश के उपर से बना हुआ है. इसके कारण बिहार के मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. इसके कारण दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य, उत्तर पश्चिम और उत्तर मध्यम में बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से खुले खेत में काम करते हुए सावधान रहने की अपील की है.