Bihar Weather: पछुआ हवा की रफ्तार में आयी कमी, आज से गलन भरी ठंड से मिलेगी राहत, जानें मौसम अपडेट
बिहार में पछुआ हवा की गति कुछ कम हो गयी है. प्रदेश भर में जमुई जिले को छोड़कर सभी जिलों में न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहे.
पटना. प्रदेश में पछुआ की ठंड हवा की गति कुछ कम हो गयी है. लिहाजा आगामी 48 घंटे में शीत दिवस अथवा गलन भरी ठंड की स्थिति से प्रदेश को राहत मिलने का पूर्वानुमान है. हालांकि चार फरवरी से एक बार फिर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं. जिसकी वजह से एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है. आइएमडी की आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक 30 जनवरी को प्रदेश भर में जमुई जिले को छोड़कर सभी जिलों में न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहे.
पूर्णिया और दरभंगा में शीत दिवस की स्थिति दर्ज की गयी
हालांकि प्रदेश के उत्तर-पूर्वी इलाके के कुछ जिलों मसलन पूर्णिया और दरभंगा में शीत दिवस की स्थिति दर्ज की गयी. आइएमपी रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को सबसे कम तापमान सात डिग्री सेल्सियस सबौर,मोतिहारी और बेगूसराय में दर्ज किया गया. फिलहाल अगले चार दिन रात के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस का इजाफा होने के आसार हैं. हालांकि दिन में ठंडक का अहसास होता रहेगा. रविवार को पटना का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री,गया और अररिया का 7.1, बांका का और नालंदा का करीब 7.6, फॉर्बिसगंज का आठ, गोपालगंज के उल्लेखनीय तापमान रहे.
रद्द रहीं तीन जोड़ी फ्लाइटें, देर से उड़े कई विमान
पटना. हवाई परिचालन पर धुंध और कम दृश्यता का असर पटना एयरपोर्ट पर रविवार को भी दिखा. इसके कारण यहां आने जाने वाली तीन जोड़ी फ्लाइटों को रद्द करना पड़ा जबकि चार जोड़ी फ्लाइटें देर से आयीं गयीं. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा खासकर उन फ्लाइटों के यात्रियों को अधिक परेशानी हुई जिनके रद्द हाेने की पूर्व सूचना यात्रियों को नहीं दी गयी थी. इससे अधिकतर यात्री एयरलाइंस कर्मियों पर आक्रोशित दिखे और उनसे उनकी नोक झोंक होती रही. यात्रियों के रीशेडयूलिंग के बाद ही मामला शांत हुआ.
Also Read: कोरोना पॉजिटिव हो चुके बुजुर्गों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर, 20 दिन से रोजाना आ रहे 30 से 35 मरीज
दो घंटे 23 मिनट देरी से उड़ी बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट
दो घंटे 23 मिनट देरी से गो एयर की बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट जी8273 उड़ी. यह लगभग दो घंटे देरी से पटना में लैंड हुई थी. इससे न केवल इस फ्लाइट से पटना आने वाले यात्रियों को परेशानी हुई बल्कि इससे बेंगलुरू जाने वाले यात्रियों को भी लंबा इंतजार करना पड़ा. निर्धारित समय दोपहर 2.45 की बजाय शाम 5 बजकर आठ मिनट पर यह पटना से बेंगलरू के लिए उड़ी. अन्य तीन जोड़ी फ्लाइटों की देरी एक घंटे से कम रही.