राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई शहरों में अब धीरे-धीरे शहर के तापमान में गिरावट हो रही है. इसके कारण ठंड अपना रुप लेना शुरु कर दिया है. पिछले तीन दिनों से न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के बाद रविवार को शहर का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अभी पछुआ हवा का प्रकोप जारी रहेगा. इसके अगले एक दो दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. फिलहाल मौसम साफ रहने का अनुमान है और सुबह शाम कुछ एक जगहों पर धुंध हो सकती है. देखिए वीडियो…
Also Read: Bihar Weather: ठंड को लेकर मौसम विभाग ने शेयर की ये जानकारी, जानें अपने शहर का हाल