VIDEO: बिहार में ठंड अब दिखाएगा अपना कड़ा तेवर, मौसम विभाग ने दी बड़ी जानकारी..

बिहार में ठंड अब बढ़ने लगी है. मौसम विभाग ने बताया है की कब से सर्दी बढ़ने लगेगी. प्रचंड रूप में ठंड कब से दस्तक देगा और कड़ाके की ठंड कब से महसूस होगी. जानिए बिहार में ठंड को लेकर वेदर रिपोर्ट क्या कहती है ...

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 18, 2023 7:27 PM

बिहार में ठंड अब बढ़ने के आसार हैं. पटना समेत कई जिलों का पारा लुढ़कने लगा है. कई जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे जा चुका है. मौसम विभाग के अनुसार, 20 दिसम्बर से भागलपुर में अधिकतम तथा न्युनतम तापमान में और कमी आयेगी.19 से 23 दिसम्बर के बीच दिन में धुप निकलेगा, अभी बारिश की संभावना नहीं है.सुबह में हल्का कोहरा रह सकता है.आसमान साफ रहेगा, इस दौरान पश्चिमी हवा चलने की संभावना है, हवा की औसत गति 1 से 3 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है की गेहूँ और मक्का में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें, अगर अभी तक गेहूँ की बुआई नहीं किया है तो देर से बोये जाने वाली किस्म का चयन करें, बुआई शीघ्र समाप्त करें, तापमान में कमी आने पर बीज के अंकुरण में समस्या आ सकती है, सब्जियों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें. वहीं दूसरी ओर प्रदूषण की मार से भी बिहार के कई जिले त्रस्त हैं. मौसम विभाग ने बताया है की ठंड कब से बढ़ेगी. जानिए क्या है आने वाले दिन का मौसम पूर्वानुमान..

Next Article

Exit mobile version