पटना. बिहार में चक्रवाती क्षेत्र पूरी ताकत के साथ सक्रिय हो गया है. इसके प्रभाव से पूरे बिहार में शु्क्रवार से अच्छी-खासी बारिश हो सकती है. इसके अलावा दक्षिणी बिहार में तेज हवा के साथ बारिश और कुछ जगहों पर ओला वृष्टि की आशंका है. हालांकि प्रदेश के कुछ और हिस्सों में इसकी आसार हैं. पूरे बिहार में इस दौरान तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन और ठनका की भी संभावना है.
आइएमडी के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक चक्रवाती परिसंचरण के क्षेत्र को बिहार से गुजर रही ट्रफ लाइन ने भी ताकत दी है. आगामी 48 घंटे तक बिहार में मेघ गर्जन, तेज हवा ,ठनका ,हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर ओला वृष्टि की संभावना बनी रहेगी. गुरुवार को दक्षिणी-पश्चिमी बिहार के क्षेत्रों में मेघ गर्जन और तेज हवा का प्रवाह शुरू हो चुका है. विशेष कर रोहतास, कैमूर, गया और औरंगाबाद में हल्की से मध्यम बारिश होने का समाचार है.
आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटे में बिहार के चल रहे तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट के आसार हैं. आइएमडी ने मौसम की इन आशंकाओं से जुड़ा अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही आइएमडी ने सोशल मीडिया के जरिये भी जन साधारण को मौसमी दशाओं के प्रति सचेत रहने के लिए कहा है.
बिहार का अधिकतम तापमान भागलपुर में 36.5 डिग्री सेल्सियस रहा और सबसे कम न्यूनतम तापमान पूसा में 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक प्रदेश के मौसम के तापमान में कोई बदलाव नहीं देखा जायेगा. हालांकि उसके बाद बढ़ सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में हवा की गति पांच से दस किलोमीटर प्रति घंटा बढ़ने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के सभी इलाकों में 17 मार्च तक बदलाव देखने को मिल रहा है. पश्चिम चंपारण, सीवान, गोपालगंज पूर्वी चंपारण में 17 और 18 मार्च को बारिश होने की संभावना है.