Loading election data...

Bihar Weather: बिहार में आज से गर्मी का दौर शुरू, होली के बाद होगी प्रचंड गर्मी, जानें मौसम का अपडेट

मार्च का महीना शुरू हो गया है और बिहार में गर्मी का असर भी दिखने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार होली के बाद पटना समेट पूरे बिहार में प्रचंड गर्मी पड़नेवाली है. मार्च की पहली तारीख को ही राजधानी पटना सहित राज्य के ज्यादातर जिलों में अधिकतर और न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखने को मिली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2023 2:54 PM

पटना. मार्च का महीना शुरू हो गया है और बिहार में गर्मी का असर भी दिखने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार होली के बाद पटना समेट पूरे बिहार में प्रचंड गर्मी पड़नेवाली है. मार्च के पहले सप्ताह से ही गर्म हवाएं चल सकती हैं. मार्च की पहली तारीख को ही राजधानी पटना सहित राज्य के ज्यादातर जिलों में अधिकतर और न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखने को मिली है. बिहार में भी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. 33.2 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा सबसे गर्म शहर बन गया है.

अधिकतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज

पटना समेत प्रदेश के 26 जिलों के अधिकतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई है. बुधवार को लगभग सभी जिलों में धूप निकली तो लोगों को गर्मी का अहसास हुआ. बिहार के उत्तर भागों के अधिसंख्य जिलों में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. दक्षिण भाग में यह 32 से 34 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. बिहार का सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री गया में दर्ज किया गया. मंगलवार को बिहार का औसत अधिकतम तापमान 30.2 और औसत न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.

अगले पांच दिनों के दौरान तापमान में बदलाव

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान तापमान में बदलाव की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग का कहना है कि इस साल मार्च से मई तक सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ने की आशंका है. इस दौरान तेज गर्म हवाएं (हीट वेव) भी चल सकती हैं. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बदलते मौसम के बीच लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. इन संभावित हालात के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्यों को परामर्श जारी कर गर्मी जनित बीमारियों से निपटने के लिए जरूरी तैयारियां करनेको कहा है.

Next Article

Exit mobile version