Bihar Weather: बिहार के तापमान में लगातार उतार चढ़ाव जारी है. राज्य के कई जिलों का न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है. सर्द पछुआ हवा से शाम ढ़लते ही लोगों को कनकनी महसूस रही है. साथ ही हवा की क्वालिटी भी खराब हो गई है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार फिलहाल राज्य के अधिकांश जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा या धुंध छाया रहेगा.
दिन में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. इस दौरान उत्तर बिहार के ज्यादातर जिलों में मध्यम स्तर का कोहरा दिखाई दे रहा है. जानकारी के अनुसार, अगले हफ्ते से ठंड में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
अगले तीन दिनों तक सामान्य रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, एक चक्रवातीय परिसंचरण मध्य पाकिस्तान और उसके आस पास समुंद्र तल से औसत 1.5 किमी उपर बना हुआ है. एक और चक्रवातीय परिसंचरण पूर्व बांग्लादेश और उसके आस पास के क्षेत्रों में समुंद्र तल से औसत 1.5 किमी उपर स्थित है. इसके प्रभाव से अगले तीन दिनों के दौरान बिहार के मौसम में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है.
Also Read: पटना के इन भवनों में ठहरना हुआ महंगा, अब आम लोगों को चुकाने होंगे चार गुने अधिक पैसे
अधिकांश जिलों में सुबह के समय छाया रहेगा कुहासा
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आसमान साफ और न्यूनतम तापमान अपने सामान्य से एक से तीन डिग्री अधिक रहने की संभावना है. हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा सुबह के समय अधिकांश भागों में देखने को मिल सकता है. आज यानी 22 नवंबर को बिहार के अधिकांश जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी. शाम होते ही कनकनी शुरू हो जाएगी.
शाम होते ही हवा की क्वालिटी हो जा रही खराब
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक इन दिनों शाम होते ही हवा की क्वालिटी खराब हो जा रही है. 22 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक हाजीपुर का AQI 384, बेतिया का 331, राजगीर का 330, मुजफ्फरपुर का 316 और बक्सर का AQI 304 रिकार्ड किया गया.
इन जिलों की हवा रेड जोन यानी खतरनाक श्रेणी में है. इसके अलावा राजधानी पटना का AQI 237 दर्ज किया गया. पिछले कई दिनों से यह देखी जा रही है कि शाम ढलते ही हवा की क्वालिटी खराब हो जा रही है. हाजीपुर की हवा तो कई दिनों से बेहद खराब स्थिति में है.