Bihar Weather: बिहार के दो जिलों में आज बारिश की संभावना है. भागलपुर और बांका में आज हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा अन्य सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच वहीं न्यूनतम तापमान 21 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई गई है.
बता दें कि, दिवाली के बाद से ही राज्य के कई जिलों की हवा काफी ज्यादा प्रदूषित हो गई थी. लेकिन अब इसमें धीरे – धीरे सुधार देखा जा रहा है. रविवार की बात करें तो सबसे ज्यादा मुजफ्फरपुर की हवा प्रदूषित थी. यहां का AQI 247 दर्ज किया गया है. वहीं, छपरा का AQI 143 रहा है.
सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया है तापमान
मौसम वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि, ‘पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में मौसम शुष्क बना रहा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर दर्ज किया गया है. प्रत्येक साल अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह से न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है.
एक हफ्ते तक नहीं बनेगा पश्चिमी विक्षोभ
इसका मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ बताया जा रहा है. अभी तक कोई मजबूत पश्चिमी विक्षोभ बनते नहीं दिखा है. पश्चिमी विक्षोभ बना भी तो वो काफी कमजोर था. अगले एक हफ्ते तक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ बनने की संभावना भी नहीं है. इसके कारण आने वाले एक हफ्ते तक सर्दी की एंट्री नहीं होने वाली है.
किशनगंज और शेखपुरा में रहा सबसे कम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल और छपरा सबसे गर्म जिला रहा है. वहीं सबसे कम तापमान किशनगंज और शेखपुरा का रहा. मौसम विभाग की ओर से 11 जिलों का आंकड़ा जारी कर जानकारी दी गई.
ये वीडियो भी देखें