20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: क्या दिवाली के जश्न में खलल डालेगी बारिश? IMD ने किया क्लियर, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

Bihar Weather: बिहार के सभी जिलों में आज मौसम शुष्क रहेगा. किसी भी जिले में बारिश नहीं होगी. मौसम वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया, 'अब मौसम में बदलाव हो रहा है. हालांकि, अभी ठंडी आने में कुछ समय लग सकता है. क्योंकि, पश्चिमी विक्षोभ अभी मजबूत नहीं दिख रहा है.

Bihar Weather: बिहार के सभी जिलों में आज मौसम शुष्क रहेगा. किसी भी जिले में बारिश नहीं होगी. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में पछुवा हवा चल रही है. इस दौरान अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

मौसम वैज्ञानिक एसके पटेल ने क्या बताया?

मौसम वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया, ‘अब मौसम में बदलाव हो रहा है. हालांकि, अभी ठंडी आने में कुछ समय लग सकता है. क्योंकि, पश्चिमी विक्षोभ अभी मजबूत नहीं दिख रहा है. जब तक पश्चिमी विक्षोभ में मजबूती नहीं आती है, तब तक सर्दी अधिक नहीं पड़ेगी. राज्य में चल रही पछुआ हवा के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. लेकिन, अभी तीन चार दिन का समय लग सकता है.

हाजीपुर की हवा सबसे खराब, पटना का भी दूषित

सबसे खराब हवा की बात करें तो बिहार में लगातार दूसरे दिन हाजीपुर की हवा सबसे खराब रही है. यहां का AQI 269 दर्ज किया गया है. इसके अलावा पटना का AQI 178 रहा. बक्सर का AQI 110 और किशनगंज जिले में AQI 122 दर्ज किया गया है, जो कि ज्यादा हानिकारक भी नहीं है और ज्यादा अच्छा भी नहीं.

Also Read: बिहार के 217 युवाओं को मिली नौकरी, पीएम ने दिया नियुक्ति पत्र, कहा- आपकी मनेगी डबल दिवाली

पिछले 24 घंटे में इन जिलों में सबसे ज्यादा गर्मी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान मधुबनी, दरभंगा, भोजपुर, वैशाली और औरंगाबाद सबसे गर्म जिला रहा है. मौसम विभाग की ओर से 16 जिलों का डाटा जारी कर जानकारी दी गई है.

वहीं, सबसे कम तापमान पूर्वी चंपारण और बांका में दर्ज किया गया है. विभाग की ओर से 13 जिलों का आंकड़ा जारी कर जानकारी दी गई है.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें