Bihar Weather: बिहार से अभी नहीं जानेवाली है सर्दी, तापमान में थोड़ा और गिरावट संभव
वसंत के आने के साथ ही ठंड के जाने की बात कही जाती है, लेकिन बिहार में वसंत के आने बाद बावजूद ठंड का ठहराव बना रहेगा. अभी कुछ दिनों तक ठंड की विदाई के आसार नहीं दिख रहे हैं. बिहार में ठंड का असर कुछ कम जरूर हुआ है, लेकिन रविवार से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है.
पटना. वसंत के आने के साथ ही ठंड के जाने की बात कही जाती है, लेकिन बिहार में वसंत के आने बाद बावजूद ठंड का ठहराव बना रहेगा. अभी कुछ दिनों तक ठंड की विदाई के आसार नहीं दिख रहे हैं. बिहार में ठंड का असर कुछ कम जरूर हुआ है, लेकिन रविवार से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. बिहार के अधिकतर शहरों में तापमान नीचे आ गया है. कोहरे का असर भी ज्यादा दिखने को मिल रहा है.
ठंड में थोड़ा और इजाफा हो सकता है
मौसम विज्ञान के जानकारों का कहना है कि पछुआ हवा ने बिहार में ठंड बढ़ा दी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भी रविवार को कई जगह न्यूनतम तापमान में गिरवाट की बात कही है. शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में ठंड में थोड़ा और इजाफा हो सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि पूरे बिहार का अगले तीन से चार दिनों तक तापमान में गिरावट दर्ज किया जाएगा. बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा. वैसे मौसम विभाग की ओर से किसी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है.
न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भी बिहार में तापमान गिरने की बात कही हैं. विभाग के अधिकारियों की माने तो रविवार और सोमवार को पूरे बिहार में ठंड बढ़ने के आसार हैं. कई जगहों पर कोहरे का असर भी रहेगा. अगले तीन-चार दिनों तक पूरे बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके साथ ही विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिनों तक बिहार में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आने वाला है. हालांकि, दिन के तापमान में मामूली तौर पर गिरावट जारी रहेगी. कुल मिलाकर कहें तो बिहार के अधिकतर हिस्सों में फिलहाल ठंड जारी रहेगी. कोहरे का भी प्रभाव रहेगा.