Bihar Weather: मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी समेत 15 जिलों में कोहरे की इंट्री, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में अब सुबह-शाम ठंड महसूस होने लगी है. कई जिलों में धुंध की मोटी परत भी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही रात के तापमान में गिरावट की आशंका भी जताई है.

By Aniket Kumar | November 20, 2024 12:14 PM

Bihar Weather: बिहार में अब सुबह शाम ठंड का एहसास होने लगा है. कई जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने आज यानी 20 नवंबर को मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पटना समेत 15 जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बुधवार से हवा के रुख में बदलाव होने की संभावना है. पुरवैया चलेगी. इससे दिन में धुंध भी देखी जा सकती है. साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. ताजा वेदर रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले 3 से 4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 

इन जिलों में येलो अलर्ट

जिन जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी की गई है, उनमें गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण शामिल हैं. बदलते मौसम के बीच कई जिलों की हवा भी खराब हो गई है. हाजीपुर की हवा सबसे अधिक जहरीली है. ये रेड जोन में है. यहां का AQI लेवल 395 पहुंच गया है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में AQI 292, पटना में 270, राजगीर में AQI 270 दर्ज किया गया है. वहीं बिहारशरीफ में AQI 239, समस्तीपुर में 237, बेगूसराय में 227 और अररिया में 181 AQI है. 

यह भी पढ़ें: Muzaffarpur News: बिना बीमारी के ही चीर दिया पेट, ऑपरेशन के बाद बोला डॉक्टर- Sorry…

वायु प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने का निर्देश

बिहार सरकार राज्य में बढ़ते प्रदूषण को लेकर बेहद गंभीर दिख रही है. मुख्य सचिव ने सभी डीएम को वायु प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने का निर्देश दिया गया है. जिलों में वायु प्रदूषण फैलाने वाली एजेंसी के ऊपर भी जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया है. 

Next Article

Exit mobile version