Bihar Weather: बिहार में आज से बिगड़ने वाला है मौसम, IMD ने जारी किया टेंशन वाला अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में अब मौसम बदलने वाला है. दिनभर धूप की लुकाछिपी जारी रहेगी. आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने राज्य के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

By Abhinandan Pandey | December 27, 2024 7:41 AM
an image

Bihar Weather: बिहार में अब मौसम बदलने वाला है. दिनभर धूप की लुकाछिपी जारी रहेगी. आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही राज्य में बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है. इस वजह से तापमान में भी तेजी से गिरावट होगी. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज शुक्रवार को एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. इस वजह से दक्षिण-पश्चिम समेत 24 जिलों में 27 से 29 दिसंबर तक बादल छाए रहेंगे और हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होगी. इसके बाद राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. इसको लेकर IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में होगी बारिश

आज 27 दिसंबर दिन शुक्रवार को भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल और औरंगाबाद में हल्की बारिश होने की संभावना है. दिनभर बादल छाए रहेंगे. 28 दिसंबर को इन सभी 06 जिलों में मध्यम स्तर की बारिश जबकि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, पटना, जहानाबाद, नालंदा, गया, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, बांका, मुंगेर, खगड़िया और भागलपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही, 29 दिसंबर को जमुई, बांका, मुंगेर, खगड़िया और भागलपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है.

मौसम वैज्ञानिक ने बताया क्यों होगी बारिश

वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि 27 से 29 दिसम्बर तक उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करने की संभावना है. इसके साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बांग्लादेश और उत्तरी पंजाब और उसके आसपास 1.5 किमी ऊपर बना हुआ है. इस दौरान निचले वायुमंडल में पूर्वी एवं पश्चिमी हवाओं के मिश्रण से बिहार राज्य के मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है. जिसकी वजह से राज्य के दक्षिण जिलों के अधिकांश भागों के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा तथा वज्रपात की भी संभावना है.

Also Read: बिहार की इन खूबसूरत जगहों पर मनाएं नए साल का जश्न, पिकनिक के लिए बेस्ट हैं ये टूरिस्ट स्पॉट

राज्य में आज कैसा रहेगा मौसम

आज सुबह के समय पटना, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, वैशाली, समस्तीपुर, बेगुसराय, खगड़िया, सहरसा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, कटिहार और भागलपुर जिलों के कुछ भागों में मध्यम से घने कोहरे छाए रहने की संभावना है. दिन में आंशिक बादल छाए रहेंगे साथ ही भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल और औरंगाबाद में हल्की बारिश होने की संभावना है. आज राज्य का न्यूनतम तापमान 10-12°C के बीच रहेगा.

Exit mobile version