Loading election data...

Bihar Weather: अगले पांच दिन होगी कम बारिश, तापमान भी बढ़ेगा, तेज हवा के साथ ठनका गिरने की चेतावनी

बिहार में कुछ स्थानों पर अगले पांच दिन हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार में मॉनसून की सक्रियता काफी हद तक कमजोर हो गयी है. इस वजह से बारिश में कुछ कमी आने के आसार हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2022 7:03 AM

पटना. बिहार में कुछ स्थानों पर अगले पांच दिन हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार में मॉनसून की सक्रियता काफी हद तक कमजोर हो गयी है. इस वजह से बारिश में कुछ कमी आने के आसार हैं. इधर, बिहार में दिन का तापमान बढ़नेलगा है. झारखंड से सटे क्षेत्रों मेें सोमवार को हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है.

रविवार को सुबह सेलेकर शाम तक मुजफ्फरपुर में केवल एक मिलीमीटर बारिश हुई है. शेष 37 जिलों में एक बूंद भी बारिश नहीं हुई है. हालांकि, बिहार में कुल औसत बारिश 190 मिलीमीटर हो चुकी है, जो सामान्य से तीन फीसदी कम है. आइएमडी एक्सपर्ट के मुताबिक अगर दिन के पारा सामान्य से कुछ ज्यादा ही रहा, तो थंडर स्टोर्म की गतिविधियां एक बार फिर शुरू हो जाती हैं. आइएमडी रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवा लगातार चल रही हैं.

मौसम विभाग के अनुसार अब तक उत्‍तर बिहार में अच्‍छी बारिश रिकॉर्ड की गई है, वहीं दक्षिण ब‍िहार में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई है. इन सबके बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें प्रदेश में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. IMD के विज्ञानियों ने बारिश को लेकर भी पूर्वानुमान जारी किया है.

बिहार में इन दिनों दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय है. इसके असर से पूरे बिहार में बारिश हो रही है. खासकर उत्‍तरी बिहार में अच्‍छी बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो बिहार में आंधी-तूफान के साथ ठनका (आकाशीय बिजली) गिर सकता है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. खासकर खेती-किसानी करने वालों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई, ताकि उन्‍हें आकाशीय बिजली से किसी तरह का नुकसान न हो.

बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के साथ ही विभिन्‍न हिस्‍सों में लगातार बारिश हो रही है. इस दौरान कई जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिरी है. ठनका की चपेट में आने से कई लोगों को जान गंवानी पड़ी है. मौसम विभाग और बिहार सरकार के आपदा विभाग की ओर से लगतार लोगों को इसको लेकर चेतावी और बचाव के उपाय बजाये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version