16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में भालू का आतंक, बेतिया में किसान का मांस चबाया, हमले में आंख भी फूटी…

परिजनों ने बताया कि मनबहाली शर्मा खेत की निगरानी के लिए गए हुए थे. इसी दौरान मादा भालू अपने शावक के साथ घूम रही थी. वह घूमते हुए खेत में चले गये वहां भालू ने हमला बोल दिया.

बिहार में भालू का आतंक बढ़ गया है. बेतिया में किसान का मांस चबाने का मामला सामने आया है. हमले में आंख भी फूट गई है. यह मामला वीटीआर वन प्रमंडल एक रघिया वन क्षेत्र के छोटका जंगल के समीप पिपराहठी माई स्थान के पास जंगल से शावक के साथ निकले भालू ने  किसान को काटकर बुरी तरह घायल कर दिया. उसके चिल्लाने पर आसपास काम कर रहे लोगों की भीड़ दौड़ी. इसके बाद ग्रामीणों के समूह व बकरी चराने गए लोगों ने लाठी डंडे के साथ घंटों हो-हल्ला कर भालू को भगाया. घायल व्यक्ति के आनन फानन में हरनाटांड़ पीएचसी ले जाया गया. वहां डाक्टरों की टीम ने स्थिति को चिंताजनक देख अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया. यह घटना बुधवार की है.

Also Read: पीएमसीएच में धावा दल का औचक निरीक्षण, एचओडी समेत 35 डॉक्टर गायब मिले, शोकॉज

पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश सिंह नीरज ने बताया कि घायल किसान की स्थिति नाजुक बनी हुई है. उन्होंने बताया कि डॉ इरशाद आलम ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायल व्यक्ति की पहचान गोबरहिया दोन थाने के भुवरहवा दोन पुरवाटोला निवासी मनबहाली शर्मा (50) के रूप में की गयी है.  चिकित्सक ने बताया कि भालू ने बहुत ही बुरी तरह घायल कर दिया है.  सिर और चेहरा को नोच कर खा गया है. इससे उसकी दाहिनी आंख फूट गयी है.  स्थिति काफी चिंताजनक है.

Also Read: बिहार कैबिनेट: समस्तीपुर में लगेगा सीमेंट कारखाना, IGIMS में दवा और ईलाज होगा मुफ्त

इधर परिजनों ने बताया कि मनबहाली शर्मा खेत की निगरानी के लिए गए हुए थे. इसी दौरान मादा भालू अपने शावक के साथ घूम रही थी. वह घूमते हुए खेत में चले गये वहां भालू ने हमला बोल दिया. आसपास के लोग लाठी-डंडा लेकर दौड़े, तो भालू किसान को छोड़कर जंगल की तरफ चला गया. सूचना मिलते ही बगहा एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह ने पीएचसी पहुंच कर घायल किसान को देखा.

बोले वन क्षेत्र पदाधिकारी

रघिया वन क्षेत्र अधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि भालू के हमले एक व्यक्ति की घायल होने की सूचना मिली है.  वन कर्मियों की टीम के साथ घटनास्थल पर गया. उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम को घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही परिजनों उसको इलाज के लिए लेकर चले गये थे. घटना की जांच की जा रही है.  भालू की निगरानी के लिए वन कर्मियों को तैनात कर दिया गया है. रेंजर ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर घटना की जांच पड़ताल कर मुआवजा दिलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें