22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar: पति का हो रहा था अंतिम संस्कार, उसी समय पोखर से मिला लापता पत्नी का शव, जानें पूरा मामला

‍Bihar: बरुराज थाना क्षेत्र के मतैया निवासी राजेश कुमार की सोमवार को सड़क हादसे में हुई मौत के बाद मंगलवार को उसकी 28 वर्षीय पत्नी मिथिलेश देवी का शव बिरहीमा स्थित भड्डू पोखर में मिला. बताया जा रहा है कि पति के साथ हुए सड़क हादसे के बाद से वह घर से अचानक लापता हो गयी थी.

Bihar: बरुराज थाना क्षेत्र के मतैया निवासी राजेश कुमार की सोमवार को सड़क हादसे में हुई मौत के बाद मंगलवार को उसकी 28 वर्षीय पत्नी मिथिलेश देवी का शव बिरहीमा स्थित भड्डू पोखर में मिला. बताया जा रहा है कि पति के साथ हुए सड़क हादसे के बाद से वह घर से अचानक लापता हो गयी थी. मिथिलेश देवी चार बच्चों की मां थी. पोखर में शव होने की बात फैलते ही आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गयी. पोखर पर लोगों की भाड़ी भीड़ जुट गयी, जिस समय शव मिला उस समय मृतिका के पति राजेश कुमार के शव का अंतिम संस्कार हो रहा था. सूचना पर मौके पर पहुंची बरुराज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. बुधवार को पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी. मृतिका के दहीने हाथ पर जख्म के निशान मिले हैं. मृतक महिला के पिता बरुराज थाना क्षेत्र के ताजपुर निवासी पंडा राय ने भी अपने पुत्री की हत्या की आशंका जतायी है. फिलहाल शव पुलिस अभिरक्षा में बरुराज थाने पर है

सड़क हादसे में हुई थी पति की मौत

जानकारी हो कि महिला के पति राजेश कुमार राय का सोमवार की दर शाम उस समय एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी जब वह गोखुला चौक से अपने घर बिके से माताईया जा रहे थे. परिजन शव लेकर अपने घर वापस आ गये थे. मंगलवार को पुलिस मे राजेश के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम में भेजा था. मंगलवार की दोपहर राजेश का शव पोस्टमार्टम से घर लौटा. उसका अंतिम संस्कार हो रहा था. शव को आग लगाया जा चुका था. तभी एक चरवाहे ने भड्डू पोखर में एक महिला का शव देखकर शोर मचाया. जब ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से शव को बहार निकाला तो शव मृतक राजेश की पत्नी मिथिलेश देवी का था. बताया जा रहा है कि राजेश की सड़क हादसे में मौत के बाद मिथिलेश देवी अचानक से घर से लापता हो गयी थी.

घर से चार किलोमीटर दूर स्थित पोखर से शव की बरामद

मिथिलेश देवी का शव घर से तकरीबन चार किलोमीटर दूर स्थित पोखर में मिला है. इससे पुलिस को उसकी हत्या की आशंका लग रही है. पुलिस का मानना है कि जिस पोखर से मिथिलेश देवी का शव मिला है. वहां तक रात में मिथिलेश देवी शव अकेले पहुंचाना संभव नहीं. पुलिस का मानना है कि अगर पति के मौत के गम में उसने आत्म हत्या कि होती तो घर के पास के पोखर में उसका शव मिलना चाहिए था.

ससुराल वालों पर कराया था दहेज प्रताड़ना का केस

थाने से मिली जानकारी के अनुसार तक़रीबन दो वर्ष पूर्व मिथिलेश देवी ने अपने ससुरालवालों पर बरुराज थाने में दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. जिसमें उसने ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे. बताया जा रहा है कि उक्त मामले में कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. मृतिका के पिता ने बताया कि उक्त दहेज़ प्रताड़ना के मामले में पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई नहीं की.

बोले अपर थानाध्यक्ष राज कुमार

शव को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. पूर्व में मिथिलेश देवी ने अपने जेठ मंटू राय सहित अन्य के खिलाफ दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज करा रखा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. अबतक लिखित शिकायत नहीं मिली है. लिखित शिकायत के आलोक में आगे की कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें