बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने सोमवार को गांधी मैदान में बिहार मेगा फूड एक्सपो 2023 का उद्घाटन करते हुए कहा है कि बिहार बहुत जल्दी ही खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों का हब बनने जा रहा है. इस दौरान फूड एक्सपो में शामिल मशीन निर्माता कंपनियों ने उद्योग मंत्री की पहल पर घोषणा की कि यदि किसी इकाई की तरफ से मेला अवधि में अपनी इकाई के विस्तार के लिए या नयी इकाई की स्थापना के लिए मशीन की बुकिंग की जाती है, तो उन्हें मशीनों पर दो साल की मुफ्त वारंटी दी जायेगी. किसी प्रकार की खराबी आने पर कंपनी के इंजीनियर साइट पर जाकर ही मशीन की मेंटेनेंस करेंगे. उद्घाटन के बाद समीर कुमार महासेठ ने लगाये गये स्टॉलों का भ्रमण किया. खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में संलग्न इकाइयों के उद्यमियों को प्रोत्साहित किया.
खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा कि एक्सपो अवधि में प्रतिदिन खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित कार्यशालाओं का आयोजन करके उद्यमियों की मदद की जायेगी. वित्तीय वर्ष 2022-23 में पीएमएफएमइ योजना के तहत 3000 से अधिक इकाइयों की मदद की गयी है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत लगभग 10,000 इकाइयों को मदद पहुंचाने की कार्ययोजना बनायी गयी है. यह फूड एक्सपो नौ जुलाई तक चलेगा. कार्यक्रम के दौरान निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ को स्मृतिचिह्न प्रदान किया. इस दौरान विभाग के विशेष सचिव आलोक कुमार और दिलीप कुमार भी उपस्थित रहे.
Also Read: बिहार के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 37 रोजगार मेलों में 40 से ज्यादा कंपनियां देंगी रोजगार
एक्सपो में भ्रमण के बाद उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने पत्रकारों से कहा कि 14 दिनों तक चलने वाला यह मेला शानदार और अनूठा है. कहा कि बिहार में पहली बार फूड प्रोसेसिंग इकाइयों का इतना बड़ा मेला लगाया गया है. इसमें 400 ऐसी इकाइयों की भागीदारी है. समीर कुमार महासेठ ने कहा कि पीएफएफएमइ, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और रोजगार सृजन कार्यक्रम के माध्यम से खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को बढ़ावा दिया जा रहा है.