24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इतिहास रचेगा बिहार, सरकारी स्कूलों को मिलेंगे एक साथ एक लाख से अधिक नये गुरुजी, सीएम देंगे नियुक्ति पत्र

बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित 1.10 लाख विद्यालय अध्यापकों को गुरुवार के दिन राजधानी पटना एवं जिला मुख्यालयों पर नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे. राजधानी पटना के गांधी मैदान में अपराह्न तीन बजे से मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा.

पटना. गुरुवार को शिक्षक नियुक्ति के संदर्भ में बिहार एक अनोखा इतिहास रचने जा रहा है. बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित 1.10 लाख विद्यालय अध्यापकों को गुरुवार के दिन राजधानी पटना एवं जिला मुख्यालयों पर नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे. राजधानी पटना के गांधी मैदान में अपराह्न तीन बजे से मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और सहयोगी मंत्री करीब 25 हजार नव नियुक्त विद्यालय अध्यापकों में से 500 को तदर्थ नियुक्त पत्र बांटेंगे.

तीन जिलों से आयेंगे सभी नवनियुक्त शिक्षक

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस समारोह में मुख्यमंत्री नव नियुक्त शिक्षकों को संबोधित भी करेंगे. दो नवंबर को गांधी मैदान में आयोजित इस समारोह में पटना, नालंदा और वैशाली जिलों में नव नियुक्त विद्यालय अध्यापकों को गांधी मैदान में आमंत्रित किया गया है. इन तीनों जिलों में जिला स्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित नहीं किये जायेंगे. शेष जिलों के मुख्यालयों पर नव विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. जिला मुख्यालय पर होने वाले नियुक्त पत्र वितरण समारोह की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री करेंगे.

सभी तैयारियां औपचारिक तौर पर पूरी

प्रस्तावित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में दूरदराज के प्रमंडलों मसलन पूर्णिया, भागलपुर और सरहसा के जिलों के नव नियुक्त विद्यालय अध्यापकों को नहीं लाया जायेगा. इसकी आधिकारिक सूचना संबंधित जिलों के जिला पदाधिकारियों से दे दी गयी है. जिला मुख्यालय स्तर पर आयोजित नियुक्ति वितरण समारोह को राजधानी में आयोजित समारोह से वर्चुअल मोड में जोड़ने के लिए कहा गया है. मुख्यमंत्री जब पटना में नियुक्ति पत्र बांटना शुरू करेंगे, उसी समय पर जिला मुख्यालयों पर नियुक्ति पत्र बांटने के आदेश दिये गये हैं. इधर गांधी मैदान में नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के लिए सभी तैयारियां औपचारिक तौर पर पूरी ली गयी हैं.

गांधी मैदान में आम लोगों का प्रवेश बंद

गांधी मैदान में नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर गुरुवार को गांधी मैदान में मॉर्निंग वॉकर से लेकर सभी लोगों का प्रवेश बंद है.नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम समाप्त होने के बाद आम लोगों का प्रवेश होगा. गांधी मैदान में केवल शिक्षकों का प्रवेश पत्र होगा. मान्य प्रमाण पत्रों के साथ शिक्षकों का गेट संख्या चार, पांच व 10 नंबर से प्रवेश होगा. शिक्षकों को बैठने के लिए तीन हैंगर में अलग-अलग जिलों के लिए व्यवस्था की गयी है. गांधी मैदान में तैयारी को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, आइजी केंद्रीय प्रक्षेत्र राकेश राठी,डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह,एसएसपी राजीव मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया. गांधी मैदान में शिक्षकों की एंट्री दोपहर 12 बजे से होगी.

Also Read: शिक्षकों की नियुक्ति पर सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान, अनियमितता के आरोप पर कही ये बात

जिलों के अलग-अलग व्यवस्था

कार्यक्रम में जिलों से आनेवाले शिक्षकों के बैठने लिए अलग-अलग व्यवस्था है. सभी जिलों के नाम के साथ साइनेज लगाये गये हैं. ताकि शिक्षकों को परेशानी नहीं हो. बैठने के लिए 30 हजार कुर्सियां लगायी गयी है. हर गेट पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे. सुरक्षा के लिए 80 से अधिक मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के साथ 1000 पुलिस बल लगाये गये है.चिकित्सा सुविधा के लिए एंबुलेंस के साथ डाक्टरों की तैनाती की गयी गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है.

तीन गेट से होगा प्रवेश

गांधी मैदान में शिक्षकों का प्रवेश तीन गेट से होगा. गेट संख्या चार, पांच व 10 से मान्य प्रमाण पत्रों के साथ शिक्षकों को प्रवेश करना है.मैदान में पानी पीने के लिए वाटर एटीएम, टैंकर व जार की व्यवस्था की गयी है.200 अस्थायी टॉयलेट व यूरिनल बनाये गये हैं.

300 बसों का होगा प्रवेश

गांधी मैदान में पूर्वी हिस्से में 300 बसों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. बसों का प्रवेश गेट संख्या 10 से होगा.इसके अलावा शेष बसों को जेपी गंगा पथ के आसपास खड़ी की जायेगी. गांधी मैदान की ओर व्यवसायिक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें