20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar में बनने जा रहा है तीन नया एक्सप्रेस-वे, कई जिलों में जाना हो जाएगा बेहद आसान, जानें रूट

Bihar New Expressways: बिहार में बेहद जल्द तीन नया एक्सप्रेस-वे बनने जा रहा है. एक्सप्रेस-वे बन जाने से बिहार का औद्योगिक और विकास होगा.

Bihar New Expressways: बिहार में इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम जारी है. पटना में मेट्रो और एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है. मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर में मेट्रो बनने का रास्ता साफ हो गया है. इसके अलावा भी कई बड़ी योजनाओं पर काम जारी है. इसी कड़ी में बिहार में बेहद जल्द तीन नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू होने वाला है. इनका नाम है-  पटना-पूर्णिया, गोरखपुर-सिलीगुड़ी और रक्सौल-हल्दिया. मोदी सरकार जैसे ही अलाइनमेंट की मंजूरी देगी, जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो जाएगा. एक्सप्रेस-वे के बनने से बिहार के लोगों को काफी सहूलियत होगी. उन्हें यात्रा करने में कम समय लगेगा. इसके अलावा राज्य के आर्थिक विकास में भी गति आएगी.

Bihar New Expressways 1
Bihar में बनने जा रहा है तीन नया एक्सप्रेस-वे, कई जिलों में जाना हो जाएगा बेहद आसान, जानें रूट 3

उत्तर प्रदेश और बंगाल के लोगों को भी मिलेगा फायदा

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि गोरखपुर-सिलीगुड़ी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल से होकर गुजरेगा. बिहार में इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 416.2 किमी निर्धारित है. यह एक्सप्रेस-वे बिहार के यह आठ जिलों से होकर गुजरेगा. बिहार के जिन जिलों से यह एक्सप्रेस-वे गुजरेगा उनमें बेतिया, मोतिहारी, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल है. इन जिलों में सर्वे का काम पूरा किया जा चुका है.

अलाइनमेंट की मंजूरी का इंतजार

 एक्सप्रेस-वे बनने के लिए अब केंद्र सरकार की अलाइनमेंट की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है. मंजूरी मिलते ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि इस एक्सप्रेस-वे के बनने से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड जाना बेहद आसान हो जाएगा. इसके अलावा देश की राजधानी नई दिल्ली से नार्थईस्ट राज्य जैसे- सिक्किम, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय और त्रिपुरा जाना भी लोगों के लिए बेहद आसान हो जाएगा.

Bihar New Expressways 2
Bihar में बनने जा रहा है तीन नया एक्सप्रेस-वे, कई जिलों में जाना हो जाएगा बेहद आसान, जानें रूट 4

रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे का कैसा होगा स्वरूप

बात रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे की करें तो यह बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई और बांका जिलों से होकर गुजरेगा. यह एक्सप्रेस-वे बिहार से झारखंड होते हुए हल्दिया तक जाएगा. इसकी लंबाई 367 किलोमीटर होगी.

पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की बढ़ाई गई लंबाई

पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरी तरह बिहार में ही किया जाएगा. पहले इसकी लंबाई 250 किलोमीटर निर्धारित की गई थी. लेकिन, बाद में  इसकी लंबाई 32 बढ़ा दी गई. जिसके बाद इसकी कुल लंबाई 282 किलोमीटर हो गई. पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पटना के पास दिघवारा से शुरू होकर राष्ट्रीय राजमार्ग-31, हाजीपुर, छपरा से होते हुए दरभंगा, सहरसा और कचहरी से होकर गुजरेगा. यह एक्सप्रेस-वे पूर्णिया के डगरुआ के पास खत्म होगा.

इसे भी पढ़ें:Manipur Violence में मारे गए मजदूर के परिजनों को मुआवजा देगी बिहार सरकार, सीएम नीतीश ने किया ऐलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें