जून में बिहार को मिलेगा पहला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, नीतीश सरकार ने तेजी से काम पूरा करने का दिया निर्देश  

Bihar First International Cricket Stadium: राजगीर के इस निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम में एंट्री के लिए 4 गेट बनाया गया है. जिनमें से एक गेट खिलाड़ियों, दूसरा गेट VIP के लिए और तीसरा और चौथा गेट आम जनता के लिए बनाया गया है.

By Prashant Tiwari | January 1, 2025 4:38 PM
an image

बिहार में खेलों की स्थिती को सुधारने के लिए प्रदेश की नीतीश सरकार तेजी से काम कर रही है. नवंबर में एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक कराने के बाद सरकार खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पारा गेम्स-2025 की तैयारियों शुरू कर चुकी है. ऐसे में भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने पिछले दिनों समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने नालंदा के राजगीर में बन रहे बिहार के पहले इंटरनेशनल  क्रिकेट स्टेडियम का काम जून 2025 तक पूरा करने का सख्त निर्देश दिया. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बिहार को जून 2025 में उसका पहला इंटरनेशल स्तर का क्रिकेट स्टेडियम मिल जाएगा.  

बिहार में पहली बार हो रहा इंडिया यूथ गेम्स और पारा गेम्स का आयोजन 

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कुमार रवि ने बताया था कि बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पारा गेम्स जैसे बड़े आयोजन होने जा रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए राज्य के विभिन्न खेल परिसरों को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार विकसित किया जा रहा है. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, राजगीर खेल परिसर और कल्याण बिगहा शूटिंग रेंज जैसे स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. राजगीर में निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम पर चर्चा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि कार्य तेजी से प्रगति पर है.  

अगले 6 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा स्टेडियम

बता दें कि बिहार के इस पहले क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का लगभग 60 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है और जून 2025 तक इसके पूरी तरह से बनकर तैयार होने की उम्मीद हैं. जानकारों का मानना है कि जिस दिन ये स्टेडियम बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा उस दिन से बिहार के खेल जगत में एक बड़ा बदलाव देखने के लिए मिलेगा. 

फाइल फोटो

स्टेडियम में एंट्री के लिए बनाया गया है 4 गेट

राजगीर के इस निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम में एंट्री के लिए 4 गेट बनाया गया है. जिनमें से एक गेट खिलाड़ियों, दूसरा गेट VIP के लिए और तीसरा और चौथा गेट आम जनता के लिए बनाया गया है. स्टेडियम में कुल 1 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही मैच के दौरान आने वाली गाड़ियों के लिए भी एक बड़ा सा पार्किंग एरिया भी बनाया गया है. वहीं, लोगों के लिए टॉयलेट और पीने की पानी का भी इंतजाम किया गया है. 

 सरकार ने जारी कर दिया है 350 करोड़

अधिकारियों ने बताया कि नीतीश सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया गया है. इसके लिए सरकार ने करीब 350 करोड़ की धनराशी भी जारी कर दिया है. स्टेडियम का निर्माण खिलाड़ियों की जरुरतों को ध्यान में रखकर किया गया है. क्रिकेट ग्राउंड के निर्माण के लिए बंगाल से खास घास मंगाया गया है.

इसे भी पढ़ें: CM नीतीश ने बदल दी बिहार के खेल की तस्वीर, अब क्रिकेट मैच देखने के लिए नहीं जाना होगा दिल्ली-मुंबई

Exit mobile version