20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार को मिलेगा एक और इंटरनेशल एयरपोर्ट का तोहफा, जानें किन जिले के लोगों को होगा फायदा

Bihar: सूबे में बनने वाले इस इंटरनेशल एयरोपोर्ट के निर्माण के लिए 855 एकड़ समेत एप्रोच रोड व अन्य कार्य के लिए 946.4 एकड़ का प्रस्ताव भेजा गया है.

बिहार को पटना और गया के बाद एक और इंटरनेशल एयरपोर्ट का तोहफा मिलने जा रहा है. सूबे में बनने वाले इस नये एयरपोर्ट के नामकरण के लिए जिला प्रशासन ने सिविल विमानन निदेशालय को प्रस्ताव भी भेजा दिया है. प्रदेश के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पिछले दिनों राजधानी पटना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भागलपुर का वर्तमान एयरपोर्ट छोटा है. इस वजह से ट्रांसपोर्टेशन का काम नहीं हो रहा है. फरवरी में जब सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी थी तभी यह तय हो गया था कि भागलपुर के रास्ते में एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जाएगा. 

Untitled Design 12
बिहार को मिलेगा एक और इंटरनेशल एयरपोर्ट का तोहफा, जानें किन जिले के लोगों को होगा फायदा 3

यहां बनेगा नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट

बिहार में बनने वाले इस नये एयरपोर्ट का निर्माण सुल्तानगंज में होगा. एयरपोर्ट कहां बनेगा इसके लिए सिविल विमानन निदेशालय के अधिकारी जल्द ही दौरा करेंगे. हालांकि नये एयरपोर्ट के लिए मसदी के आसपास 855 एकड़ समेत एप्रोच रोड व अन्य कार्य के लिए 946.4 एकड़ का प्रस्ताव भेजा गया है. इस नये एयरपोर्ट में 4000 मीटर लंबा और 740 मीटर चौड़ा रनवे होगा.  

Untitled Design 11
बिहार को मिलेगा एक और इंटरनेशल एयरपोर्ट का तोहफा, जानें किन जिले के लोगों को होगा फायदा 4

अजगैवीनाथ के नाम पर हो सकता है एयरपोर्ट का नामकरण 

डिप्टी सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि सुल्तानगंज में बनने वाले एयरपोर्ट का नाम अजगैवीनाथ के नाम पर होगा. वहीं,  जिले के डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एयरपोर्ट के स्थल चयन से संबंधित अभी तक कोई पत्र  निदेशालय से नहीं आया है. 

इसे भी पढ़ें: Bihar: दिल्ली की तरह यहां बनेगा रिंग रोड, गाड़ियों की रफ्तार पर नहीं लगेगा ब्रेक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें