बिहार को-2022 के अखिर में मिलेगा दो नया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ,क्षमता 500-500 बेड की होगी

‍Two new medical colleges and hospitals News: बिहार को इस साल के आखिर तक दो नए मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की सौगत मिलने वाली है. ये दोनों मेडिकल कॉलेज-अस्पताल सारण और समस्तीपुर जिले में बन रहे हैं. इन दोनों के बन जाने के बाद प्रदेश भर में मेडिकल कॉलेज-अस्तपतालों की संख्या बढ़कर 14 हो जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2022 3:43 PM

पटना. बिहार को इस साल के आखिर तक दो नए मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की सौगत मिलने वाली है. ये दोनों मेडिकल कॉलेज-अस्पताल सारण और समस्तीपुर जिले में बन रहे हैं. इन दोनों के बन जाने के बाद प्रदेश भर में मेडिकल कॉलेज-अस्तपतालों की संख्या बढ़कर 14 हो जायेगी.इन दोनों मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 500-500 बेड की क्षमता होगी.

 दोनों मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस बारे में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सारण-समस्तीपुर में बन रहे मेडिकल कॉलेज-अस्तपाल नवम्बर-दिसम्बर -2022 तक तैयार हो जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव कौशल किशोर ने बताया कि इन दोनों मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 500-500 बेड की क्षमता होगी. दोनों मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के निर्माण का 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है. दोनों मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एमबीबीएस की 250-250 सीटें होंगी.

अगले साल तक एमबीबीएस छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत

कौशल किशोर ने बताया कि इन दो मेडिकल कॉलेजों में अगले साल तक एमबीबीएस छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र शुरू होने की उम्मीद है. “बिहटा में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 100 सीटों के अलावा, बिहार में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में वर्तमान में 1,290 एमबीबीएस सीटें हैं. जिसे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) द्वारा स्थापित किया गया है. मुजफ्फरपुर के एक अन्य निजी मेडिकल कॉलेज में 150 सीटों को छोड़कर राज्य के सात निजी मेडिकल कॉलेजों में 900 सीटें हैं. सरकार ने मोतिहारी और मुंगेर में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्थापित करने की भी योजना बनाई है.

Next Article

Exit mobile version