26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार को PFI का आरामगाह नहीं बनने देंगे, NIA की छापेमारी पर बोले नित्यानंद राय

देश के अलग-अलग राज्यों में एनआईए की चल रही छापेमारी पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि देश की सुरक्षा केंद्र सरकार की पहली प्राथमिकता है. उसी के तहत यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बिहार के कई शहरों में चल रही छापेमारी पर कहा कि बिहार को PFI का आरामगाह नहीं बनने देंगे.

पटना. देश के अलग-अलग राज्यों में एनआईए की चल रही छापेमारी पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि देश की सुरक्षा केंद्र सरकार की पहली प्राथमिकता है. उसी के तहत यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बिहार के कई शहरों में चल रही छापेमारी पर कहा कि बिहार को PFI का आरामगाह नहीं बनने देंगे. उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार और तेजस्वी की सरकार की जम कर निंदा की. कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार अपराध के सही आंकड़े नहीं दें रही है.

कानून के तहत हो रही कार्रवाई 

PFI के खिलाफ NIA के एक्शन पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि देश की सुरक्षा और शांति व्यवस्था हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है. उसी के तहत कार्रवाई की जा रही है. भारत के कानून ने एनआईए को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकार दे रखा है. बिहार को आरामगाह मान रहे पीएफआई के खिलाफ एनआईए स्वतंत्र रूप से उसी कानून के तहत काम कर रहा है.

बिहार से पहले भी हो चुके हैं गिरफ्तार 

PFI कनेक्शन को लेकर NIA की टीमें बिहार, यूपी और मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों की 17 लोकेशन पर रेड कर रही हैं. बिहार के मोतिहार, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीवान और कटिहार में एनआईए की टीम ने छापेमारी की है. बिहार में इससे पहले भी कई बार इस प्रकार की छोपमारी हो चुकी है और करीब आधा दर्जन लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.

नीतीश कुमार को पूछ कौन रहा है

बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और जेतस्वी यादव की महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार में जघन्य अपराध बढ़ा है. बिहार से लोग पलायन कर रहे हैं. बच्चों के माता-पिता डरे और सहमे हुए हैं. वहीं विपक्षी एकजुटता वाली मुहिम पर नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार को पूछ कौन रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें