उत्साह-उमंग के संग रात भर जागा बिहार, पटना में निशा पूजा को देवी मंदिरों में उमड़े लोग

दुर्गा पूजा का उत्साह चरम पर है. दो वर्ष बाद पूरे राज्य में धूमधाम से सार्वजनिक तौर पर स्थापित पंडालों में लोग मां के दर्शन-पूजन में शामिल हो रहे हैं. सोमवार को नवरात्री अष्टमी के दिन मां के भक्त निशा पूजा के लिए आधी रात को दोगुने उत्साह से मंदिरों और पंडालों में उमड़ पड़े.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2022 7:17 AM

पटना. दुर्गा पूजा का उत्साह चरम पर है. दो वर्ष बाद पूरे बिहार में धूमधाम से सार्वजनिक तौर पर स्थापित पंडालों में लोग मां के दर्शन-पूजन में शामिल हो रहे हैं. सोमवार को नवरात्री अष्टमी के दिन राज्य के अधिकतर शहर पटना सहित कई शहरों में दोपहर में बारिश हुई. मगर, शाम को बारिश ने जैसे ही राहत दी, मां के भक्त निशा पूजा के लिए आधी रात को दोगुने उत्साह से मंदिरों और पंडालों में उमड़ पड़े. पटना में बारिश रुकते ही दुर्गा पंडालों में भक्तों का रेला लग गया. हर जगह उत्साह और उमंग का माहौल रहा.

रंग बिरंगी लाइटों से सजा शहर पूरे उत्सव में डूबा

पटना के बोरिंग रोड से लेकर डाकबंगला में सजे पंडाल, गोपालगंज के बंजारी मोड पर बने बिड़ला मंदिर के सफेद पंडाल, थावे मंदिर, बक्सर के नई बाजार की प्रमिता, आरा के बाबू बाजार स्थित संगल कला मंदिर पंडाल, सारण की अंबिका भवानी मंदिर और नगर पालिका चौक पर स्थापित मां की प्रतिमा, बेगूसराय के नाला रोड स्थित सहोकर और हाजीपुर के संस्कृत कॉलेज परिसर में बनाये गये पंडाल व स्थापित मां की प्रतिमा को देखने के लिए विशेष भीड़ उमड़ी. डीजे पर बज रहे भक्ति गाने और रंग बिरंगी लाइटों से सजा शहर पूरे उत्सव में डूबा हुआ है.

पांच अक्तूबर तक बारिश होने की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 5 अक्तूबर तक बिहार के अधिकतर जिलों में अच्छी बारिश होने का अनुमान लगाया है. इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी और तापमान में भी गिरावट आ सकती है. मंगलवार को नवमी और आगे दशमी तक बारिश होने की संभावना है.

मुख्यमंत्री नीतीश ने की पूजा- अर्चना

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर जाकर मां शीतला देवी, पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर एवं छोटी पटनदेवी मंदिर में पूजा अर्चना की. पुरोहितों ने मंत्रोचार के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधिवत पूजा करायी. मुख्यमंत्री ने राज्य में सुख, शांति, समृद्धि एवं प्रगति की कामना की. मुख्यमंत्री ने मारूफगंज स्थित श्रीश्री बड़ीदेवी जी तथा श्रीश्रीदलहट्टादेवी जी जाकर मां भगवती दुर्गाकी भी पूजा- अर्चना की. सीएम ने राज्य में सुख-समृद्धि व शांति की कामना की.

Next Article

Exit mobile version