बिहार: खाना बनाने में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, महिला की जिंदा जलकर मौत, बचाने में बेटा 75 प्रतिशत झुलसा
बिहार के भभुआ में शॉट-सर्किट से खाना बनाने के दौरान आग लगने से जलकर महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि शनिवार को प्रखंड अंतर्गत चांद गांव के झझनी मौजा में सुबह लगभग आठ बजे भोजन बनाने के दौरान आग लग जाने से एक महिला की मौत हो गयी.
बिहार के भभुआ में शॉट-सर्किट से खाना बनाने के दौरान आग लगने से जलकर महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि शनिवार को प्रखंड अंतर्गत चांद गांव के झझनी मौजा में सुबह लगभग आठ बजे भोजन बनाने के दौरान आग लग जाने से एक महिला की मौत हो गयी. जबकि, बचाने में उसका 21 वर्षीय बेटा भी 75 प्रतिशत तक झुलस गया. मृत महिला मुन्ना साह की 55 वर्षीय पत्नी रेणु देवी बतायी गयी है. जबकि, झुलसा हुआ उसका बेटा दिलीप साह बताया जाता है.
जानकारी के अनुसार, झझनी मौजा चांद के मुन्ना साह की पत्नी रेणु देवी सरसों के डांट जला कर चूल्हे पर भोजन बना रही थी. उसी दौरान आग से निकली चिंगारी से उसकी साड़ी में आग लग गयी और घर में आग फैलने के साथ वह भी जलने लगी. घर में मौजूद उसके 21 वर्षीय पुत्र दिलीप साह ने हिम्मत दिखाते हुए आग बुझाने व मां को आग से बचाने की भरपूर कोशिश की, परंतु उसकी मां बुरी तरह से झुलस गयी. वहीं, आग बुझाने के क्रम में दिलीप साह भी बुरी तरह से झुलस गया. इस दौरान जानकारी होने पर उसका एक दिव्यांग बेटा जो नहर पर अपनी गुमटी दुकान में था, आनन-फानन में घर आया, तब तक घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये और घर में फैली आग को बुझाने में जुट गये.
मौके पर मौजूद लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल मंगाया और आग पर काबू पाया गया. इधर, झुलसी रेणु देवी को सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेणु देवी को मृत घोषित कर दिया. जबकि, दिलीप साह को बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर किया गया. घर पक्का का था, जिसमें आग लगने के कारण घर में रखा गया कपड़ा, चावल, दाल आदि सामान भी जल कर खाक हो गया.
सरकार द्वारा रसोई गैस सिलिंडर तो दिया गया है, परंतु ज्यादा महंगा होने के कारण रेणु देवी चूल्हे पर ही भोजन बना रही थी. इसके चलते सरसों के डंठल से निकली चिंगारी के कारण उसकी साड़ी में आग लग गयी, जिससे झुलस कर उसकी मौत हो गयी तथा घर में रखा गया कपड़ा, चावल, दाल आदि भी जल कर खाक हो गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया. जबकि, दिलीप साह को बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर किया गया है.