Bihar: लोन देने के नाम पर मुंगेर, लखीसराय व भागलपुर की महिलाओं को बनाया शिकार, 2 करोड़ लेकर फाइनेंस कंपनी फरार

बिहार में कई जिलों में लोन देने के नाम पर ठगी एक मामला सामने आया है. बड़ी बात ये है कि ठगी का शिकार केवल महिलाएं है. महिलाओं का समूह बना कर रोजगार के लिए लोन देने के नाम पर वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र में चल रही जन लक्ष्मी माइक्रो फाइनेंस प्रा. लि कंपनी दो करोड़ से अधिक रुपये लेकर भाग गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2023 10:20 AM

बिहार में कई जिलों में लोन देने के नाम पर ठगी एक मामला सामने आया है. बड़ी बात ये है कि ठगी का शिकार केवल महिलाएं है. बताया जा रहा है कि महिलाओं का समूह बना कर रोजगार के लिए लोन देने के नाम पर वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के फुलबाड़ी टोला चंडी स्थान में चल रही जन लक्ष्मी माइक्रो फाइनेंस प्रा. लि कंपनी दो करोड़ से अधिक रुपये लेकर भाग गयी. कंपनी ने मुंगेर, लखीसराय एवं भागलपुर की गरीब महिलाओं को अपना शिकार बनाया. इसके बाद रातों-रात कंपनी दफ्तर बंद कर दिया और उसके कर्मचारियों ने अपना- अपना मोबाइल बंद कर दिया. इसके बाद पीड़ित महिलाओं ने फाइनेंस कंपनी के खिलाफ वासुदेवपुर थाने में आवेदन दिया है.

Also Read: सावधान! पटना की सड़कों पर इस इलाके में घूम रहा है मोबाइल चोरों का गैंग, हर महीनें उड़ा रहे 67 लाख रुपये के फोन

पुलिस अपने स्तर से कर रही जांच: ओपी प्रभारी एलबी सिंह

मामले में वासुदेवपुर ओपी प्रभारी एलबी सिंह ने बताया कि कुछ महिलाएं एवं उसके परिजन फाइनेंस कंपनी के खिलाफ ठगी की शिकायत करने आयी थीं. उनलोगों को फिर से आवेदन देने को कहा गया है. वैसे पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कासिमपुर निवासी बमबम राय की पत्नी जयमंती देवी सहित अन्य महिलाओं ने आवेदन में बताया कि वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के फुलबाड़ी टोला चंडीस्थान स्थित मकान नबंर 033 में जन लक्ष्मी माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी चलती थी. हमलोग वहां रोजगार करने के लिए लोन लेने गये, तो कहा गया कि 15-15 महिलाओं की कमेटी बनाना होगा. कमेटी की हर महिला को 55 हजार रुपये लोन कंपनी देगी, जिसके लिए पहले 2810 रुपये सभी को जमा करना होगा. महिलाओं ने ऐसा ही किया और अपनी गाढ़ी कमाई जमा कर दी, जिसे लेकर कंपनी भाग गयी.

लोन लेने वाली ज्यादातर गरीब और मध्यम वर्ग की महिलाएं

बताया जा रहा है कि फाइनेंस कंपनी से लोन लेने वाली ज्यादातर महिलाएं गरीब या मध्य वर्गीय परिवार से हैं. कंपनी के भाग जाने के बाद भी महिलाएं उसके दफ्तर के बाहर डेरा जमाये बैठी है.

Next Article

Exit mobile version