तिलकामांझी थाना क्षेत्र के शीतला स्थान रोड़ निवासी चंदन कुमार के मकान में बांका रजौन निवासी अमर कुमार सिंह के इकलौते पुत्र 22 वर्षीय राजा कुमार ने बुधवार रात को आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मकान मालिक पार्षद पति चंदन कुमार ने तिलकामांझी थाना को दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर पंखा के सहारे फांसी पर राजा लटका था. इस मामले में पुलिस ने एक लड़की एवं राजा के साथ रूम पार्टनर गौरव कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
टीएनबी से फिलॉसफी से स्नातक कर रहा था राजा
पिता अमर कुमार सिंह ने बताया राजा टीएनबी कॉलेज में फिलॉसफी से स्नातक की पढ़ाई कर रहा था. पार्ट थर्ड का फार्म उसने भरा था. परीक्षा की तैयारी कर रहा था. दो दिन पहले हमारे एक रिश्तेदार का देहांत हुआ था. बरारी स्थित श्मशान घाट में वह हमलोगों से मिलने आया था. बुधवार शाम को भी उसने अपनी मां से मोबाइल पर बात की थी. उस वक्त भी वह किसी तरह की परेशानी में नहीं था. अचानक राजा के दोस्त गौरव कुमार जो सन्हौला का रहने वाला है. उसने कॉल कर घटना की जानकारी दी. गौरव और राजा तीन साल से एक साथ रहता था. पहले ये लोग सराय में रहते थे. एक माह से ये दोनों तिलकामांझी में रह रहे थे.
सबसे पहले पहुंची महिला मित्र, दरवाजा था बंद
शिवनारायणपुर निवासी महिला मित्र तिलकामांझी में ही लॉज में रहती है. तिलकामांझी थाना प्रभारी राजरतन ने बताया महिला मित्र का जन्म दिन बुधवार को था. इसलिए राजा ने अपने कमरे में सजा कर रखा था. महिला मित्र को राजा कमरे में बुला रहा था. दोनों साथ में जन्मदिन मनाते. महिला मित्र ने पूछताछ में बताया राजा अपने कमरे में जन्मदिन मनाने के लिए बुला रहा था. हम आना नहीं चाहते थे. इस वजह से पिछले तीन चार घंटे से विवाद हो रहा था. अंत में राजा ने कहा- अगर नहीं आओगी तो हम आत्महत्या कर लेंगे. हमने इसे अनसुना कर दिया. कुछ देर के बाद हमने उसे कई बार कॉल किया. राजा ने कॉल नहीं उठाया तो हम डर गये. राजा के कमरे पर आये तो दरवाजा सामने से बंद था. हमने गौरव को कॉल सारी बात बता दी. गौरव भागलपुर में निजी कंपनी में काम करता है. वह आया तो हम हॉस्टल वापस हो गये. गौरव ने मकान मालिक को जानकारी दी.
गौरव एवं महिला को पूछताछ के लिए लिया हिरासत में
मौत के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए गौरव एवं राजा की महिला मित्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि लड़की काफी परेशान है. उसे अकेले लॉज में अभी नहीं रखा जा सकता है. इसलिए उसे पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. गुरुवार को इसके परिजन आयेंगे तो उसे सौंप दिया जायेगा. वहीं गौरव से पूछताछ पुलिस कर रही है. राजा किस वजह से परेशान हो गया. मौत के पीछे कोई ओर वजह तो नहीं समेत सभी सवालों का जवाब पुलिस खोज रही है.
एफएसएल की टीम करेंगी जांच
राजा के परिजन आत्महत्या को हत्या करार दे रहे है. ऐसे में पुलिस ने शव को फांसी पर ही लटका रहने दिया है. गुरुवार को एफएसएल की टीम के सामने शव को फांसी से उतारा जायेगा. वहीं पुलिस ने अब तक जो भी एक्शन लिया है उसकी वीडियो बना कर रखा है.
कमरे से पुलिस ने जब्त किया तीन मोबाइल
दो कमरा, किचन एवं बाथरूम वाले कमरे में रहने वाले राजा के हर सामान की तलाशी पुलिस ने लिया है. जिस कमरे में राजा ने आत्महत्या की है वहां से पुलिस ने तीन मोबाइल बरामद किया है. इसे जब्त कर लिया गया है. वहीं राजा के कमरे में जन्मदिन के मौके पर सजावट के उपयोग में आने वाला सामान बरामद किया गया है. तिलकामांझी थाना प्रभारी राजरतन कुमार ने बताया कि घटना के बारे सभी तरह से जांच हो रही है. साक्ष्य जुटाया जा रहा है. एफएसएल की टीम के सामने फांसी से शव को उतारा जायेगा. जन्म दिन को लेकर राजा एवं उसकी महिला मित्र में विवाद हुआ था.