25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सेल्फी के चक्कर में ट्रेन अवध-असम एक्सप्रेस से गिरा युवक, स्थानीय लोगों ने जमकर काटा बवाल

बिहार के समस्तीपुर में अवध-असम एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा एक युवक सेल्फी के चक्कर में रामदयालु नगर रेलखंड के बीबीगंज रेलवे गुमटी पर गिर गया. बीबीगंज इलाके में लगातार हो रहे हादस पर स्थानीय लोगों ने बवाल काटा.

बिहार के समस्तीपुर में अवध-असम एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा एक युवक सेल्फी के चक्कर में रामदयालु नगर रेलखंड के बीबीगंज रेलवे गुमटी पर गिर गया. बीबीगंज इलाके में लगातार हो रहे हादस पर स्थानीय लोगों ने बवाल काटा. गुमटीमैन रमेश कुमार को धमका कर गुमटी बंद नहीं करने दिया. साथ ही, जख्मी को रख कर हंगामा किया. जानकारी मिलने पर रेल पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंची. आरपीएफ जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जीआरपी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने बताया कि 15909 अप अवध असाम एक्सप्रेस से युवक जा रहा था. सेल्फी लेने के चक्कर में बीबीगंज रेलवे गुमटी पर गिर गया. मृतक के परिजन को जानकारी दी गयी थी. वे लोग पोस्टमार्टम के बाद शव सगौली लेकर चले गये.

पूर्वांचल और अवध-असम गुमटी पर रही फंसी

जीआरपी प्रभारी दिनेश कुमार साहू ने बताया कि युवक की पहचान मोतिहारी के सगौल निवासी शशि भूषण कुमार के पुत्र शुभम कुमार के रूप में की गयी. करीब डेढ़ घंटे तक रेलवे गुमटी बंद नहीं हो सका. डाउन में पूर्वांचल एक्सप्रेस और डाउन लाइन पर अवध असम एक्सप्रेस फंसी रही. गुमटीमैन ने कंट्रोल को इससे अवगत कराया और अपनी सुरक्षा की मांग की. इसके बाद स्टेशन प्रबंधक भी मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी गुमटीमैन से ली और रिपोर्ट स्टेशन डॉयरेक्टर को सौंपी. ट्रेनों को पास कराने के बाद वहां से निकले.

Also Read: बिहार: चिराग पासवान से दूसरी बार मिले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, मांझी को भी मिला जेपी नड्डा का लेटर
समस्तीपुर का छात्र छिनतई के दौरान ट्रेन से गिरा था

दो माह पूर्व बीबीगंज गुमटी के पास इंटरसिटी एक्सप्रेस से पटना से समस्तीपुर जा रहे युवक मोबाइल छिनतई गिरोह का शिकार हो गया था. चलती ट्रेन में बदमाशों ने उस पर ठंडा से वार किया. इससे वह रेलवे लाइन पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.

Also Read: IRCTC Scam: लालू यादव को कोर्ट से मिली राहत, मामले में सुनवाई 22 जुलाई तक टली
भाजपा कार्यकर्ता की भी हुई थी मौत

मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती पश्चिम पंचायत के टांरा निवासी भाजपा के 70 वर्षीय वरिष्ठ कार्यकर्ता सह बूथ अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सिंह की बछवाड़ा के समीप ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिवार के कई लोग बछवाड़ा पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके पैतृक गांव लाया गया. जहां नमामि गंगे के जिला संयोजक सह पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मवीर कुमार कुंवर, परमानन्द कुंवर, बूथ अध्यक्ष सह मंडल उपाध्यक्ष सुजय राज सिंह ने पार्टी के झंडे ओढ़ाकर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें